What Do Air Hostess After Flight Journey: आसमान में मुस्कुराहट और सेवा का प्रतीक मानी जाने वाली एयर होस्टेस की ड्यूटी सिर्फ फ्लाइट के दौरान ही नहीं होती, बल्कि उड़ान के बाद भी उनके काम खत्म नहीं होते. जब यात्री प्लेन से उतरकर घर की ओर निकलते हैं, तब एयर होस्टेस के दिन का सबसे अहम हिस्सा शुरू होता है. आइए आज आपको एयर होस्टेस से जुड़ी कुछ जानकारियां साझा करते हैं.
प्लेन के सफर के बाद यह काम करती हैं एयर होस्टेस
- फ्लाइट में दो पायलट के साथ क्रू मेंबर्स भी होती हैं, जिसमें एयर होस्टेस भी होती हैं. जो यात्रियों का वेलकम करने के साथ उनका व उनके सामान का पूरा ध्यान रखती हैं.
- बता दें कि फ्लाइट का सफर समाप्त होने के बाद एयर होस्टेस क्रू मेंबर के साथ मिलकर अच्छे से प्लेन की जांच करती हैं और फीडबैक देती हैं.
अगली फ्लाइट के लिए तैयारी
एयर होस्टेस तुरंत अगली फ्लाइट शुरू होने से पहले वह प्लेन की रिस्टॉकिंग करवाती हैं ताकि दोबारा चढ़ने वाले पैसेंजर को सबकुछ व्यवस्थित मिले. साथ ही वह क्लीनिंग भी करवाती हैं.
ग्लैमरस दिखने वाली जॉब है
हालांकि एयर होस्टेस की नौकरी अक्सर ग्लैमरस और आरामदायक मानी जाती है. लेकिन असलियत में यह काम शारीरिक और मानसिक रूप से काफी डिमांड होता है. एयर होस्टेस को हर समय अलर्ट रहना पड़ता है यात्रियों की सेवा के साथ-साथ सुरक्षा की भी पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर होती है.
एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है?
अक्सर लोग यह जानना चाहते हैं कि एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर होस्टेस को शुरुआत में सालाना 4 से 5 लाख रुपये का पैकेज मिलता है. जैसे-जैसे उनका अनुभव और रैंक बढ़ता है, उनकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होती है. प्रमोशन मिलने पर यह सैलरी 10 लाख रुपये या उससे अधिक भी हो सकती है खासकर इंटरनेशनल फ्लाइट्स में काम करने वाले क्रू मेंबर्स को.