24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘श्वेत पत्र’ पर लोकसभा में बीजेपी की ओर से सांसद निशिकांत दुबे करेंगे बहस की शुरुआत

कांग्रेस ने श्वेत पत्र के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ ‘ब्लैक पेपर’ जारी करने का काम किया है. जानें आखिर क्या है ‘श्वेत पत्र’ जिसपर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे करेंगे बहस की शुरुआत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक ‘श्वेत पत्र’ संसद में पेश किया. इसपर लोकसभा में निशिकांत दुबे बहस की शुरुआत करेंगे जो झारखंड के गोड्डा से सांसद हैं. ‘श्वेत पत्र’ के बारे में लोग लगातार गूगल में सर्च कर रहे हैं और इसके बारे में जानना चाहते हैं. तो आइए इसपर चर्चा के पहले हम आपको इसकी खास बातें बताते हैं.

क्या है ‘श्वेत पत्र’ में जानें

  • ‘श्वेत पत्र’ कुल 59 पृष्ठ का है जिसमें कहा गया है कि जब 2014 में नरेंद्र मोदी पहली बार केंद्र की सत्ता पर काबिज हुए. उस वक्त अर्थव्यवस्था नाजुक स्थिति में थी, सार्वजनिक वित्त खराब स्थिति में एनडीए सरकार को मिला था.

  • ‘श्वेत पत्र’ में कहा गया है कि आर्थिक कुप्रबंधन, वित्तीय अनुशासनहीनता और व्यापक भ्रष्टाचार का बोलबाला यूपीए की सरकार में था जो एक चुनौती थी.

  • नरेंद्र मोदी ने जब सत्ता संभाली तो देश संकटपूर्ण स्थिति में था. अर्थव्यवस्था को स्टेप-बाई-स्टेप सुधारने और शासन प्रणालियों को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी बहुत बड़ी थी जिसे एनडीए सरकार ने अच्छी तरह से संभालने का काम किया.

  • श्वेत पत्र के मुताबिक, यूपीए सरकार आर्थिक गतिविधियों को सुचारू रूप देने में बुरी तरह से असफल साबित हुई. यूपीए सरकार के दौरान कई ऐसी चीजें देखने को मिली जिससे अर्थव्यवस्था पीछे रह गई.

Also Read: White Paper: क्या होता है श्वेत पत्र, मोदी सरकार ने लोकसभा में किया पेश, UPA सरकार के खुलेंगे राज

  • केंद्र की मोदी सरकार ने अपनी पिछली सरकार के विपरीत एक मजबूत ढांचा बनाने में सफलता पाई. यही नहीं अर्थव्यवस्था की नींव में निवेश किया जिसका परिणाम नजर आ रहा है.

  • श्वेत पत्र में मौजूदा दौर को कर्तव्य काल बताया गया है और कहा गया है कि अभी मीलों चलना है और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel