23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन हैं आलिम हकीम ? जिन्होंने विराट-सलमान के काटे बाल, इतना लेते हैं चार्ज 

Who is Aalim Hakim: आलिम हकीम भारत के सबसे मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट हैं, जिनके क्लाइंट्स में सलमान खान, विराट कोहली और रणबीर कपूर जैसे बड़े सितारे शामिल हैं.

Who is Aalim Hakim: आलिम हकीम देश के सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित हेयर स्टाइलिस्ट में से एक हैं. बॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारे उनके पास हेयर स्टाइलिंग और ग्रूमिंग के लिए आते हैं. विराट कोहली से लेकर सलमान खान तक, कई मशहूर सेलेब्रिटीज उनके स्टाइल और फैशन सेंस को फॉलो करते हैं. उनके अनोखे स्टाइल और बेहतरीन स्किल्स ने उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई है.

बालकनी से लेकर बड़े सैलून तक का सफर

आलिम हकीम का हेयर स्टाइलिंग करियर बेहद दिलचस्प रहा है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि हेयर स्टाइलिंग का हुनर उन्होंने बचपन से ही सीखना शुरू कर दिया था. उनके पिता भी एक जाने-माने हेयर ड्रेसर थे और बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स उनके क्लाइंट हुआ करते थे. हालांकि, जब आलिम केवल 9 साल के थे, तभी उनके पिता का निधन हो गया.

परिवार की जिम्मेदारी उन पर आ गई, जिसके चलते उन्होंने महज 16 साल की उम्र में अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की. उन्होंने अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने का फैसला किया और “हकीम्स आलिम” ब्रांड की नींव रखी. शुरुआत में उन्होंने अपने घर की बालकनी में ही एक छोटा सैलून बनाया, जहां वे अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ बाल कटिंग की प्रैक्टिस किया करते थे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

मुश्किलों से सीखा कामयाबी का मंत्र

आलिम हकीम के पास शुरुआती दिनों में ज्यादा संसाधन नहीं थे, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने अपने सैलून को बेहतर बनाने के लिए धीरे-धीरे निवेश किया. उनके लिए सबसे बड़ा बदलाव तब आया जब उन्होंने अपने सैलून में एयर कंडीशनर लगाने का फैसला किया. उन्होंने 30,000 रुपये में एक सेकंड-हैंड एसी खरीदा और हर महीने 2,000-3,000 रुपये की किश्त चुकाकर उसे पूरा भुगतान किया.

आलिम हकीम के मुताबिक, जब उन्होंने अपने सैलून में पहला एसी लगाया, तब उन्हें ऐसा लगा कि वे अमीर हो गए हैं. उस समय उनके लिए यह एक बड़ी उपलब्धि थी, क्योंकि उन्होंने कड़ी मेहनत के बाद अपने काम को एक नया स्तर दिया था.

बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के पसंदीदा हेयर स्टाइलिस्ट

1990 के दशक में, जब वे कॉलेज में थे, तो उनके दोस्त उनके पास हेयर कट करवाने आने लगे. धीरे-धीरे उनकी पहचान बढ़ती गई और बॉलीवुड के सितारे भी उनके सैलून में आने लगे. सलमान खान, फरदीन खान, सैफ अली खान, सुनील शेट्टी और अजय देवगन जैसे बड़े अभिनेता 20 साल पहले उनके क्लाइंट बने और आज भी उनकी सेवाएं लेते हैं.

आलिम हकीम का मानना है कि उनके क्लाइंट्स की उनके प्रति वफादारी उनके काम की गुणवत्ता को दर्शाती है. उन्होंने कहा, “ये सेलेब्रिटी कभी भी मेरा स्टाइल बदलने के लिए किसी और के पास नहीं गए, क्योंकि उन्हें मुझ पर भरोसा है.”

आलिम हकीम की फीस और उनकी खासियत

आज के समय में, आलिम हकीम का नाम हेयर स्टाइलिंग इंडस्ट्री में सबसे बड़े ब्रांड्स में शुमार होता है. उनकी सेवाओं की न्यूनतम फीस 1 लाख रुपये है. उन्होंने ब्रूट इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरी फीस पहले से तय होती है, हर कोई जानता है कि मैं कितना चार्ज करता हूं. मेरी सर्विस 1 लाख रुपये से कम में उपलब्ध नहीं होती.”

बड़े सितारों के लिए डिजाइन किए खास लुक

आलिम हकीम सिर्फ हेयर स्टाइलिस्ट ही नहीं बल्कि एक लुक डिजाइनर भी हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में सितारों का लुक स्टाइल किया है, जिनमें शामिल हैं:

  • ऋतिक रोशन का लुक – फिल्म ‘वॉर’
  • रणबीर कपूर का लुक – फिल्म ‘एनिमल’ और ‘संजू’
  • शाहिद कपूर का लुक – फिल्म ‘कबीर सिंह’
  • विक्की कौशल का लुक – फिल्म ‘सैम बहादुर’
  • रजनीकांत का लुक – फिल्म ‘जेलर’
  • प्रभास का लुक – फिल्म ‘बाहुबली’

आलिम हकीम ने अपने टैलेंट और मेहनत से हेयर स्टाइलिंग इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है. आज वे न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि क्रिकेट जगत के भी पसंदीदा हेयर स्टाइलिस्ट बन चुके हैं. उनकी सफलता इस बात का प्रमाण है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel