22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gurdeep Kaur Chawla: पीएम मोदी के साथ साए की तरह साथ रहने वाली महिला कौन है? क्या है रिश्ता

Gurdeep Kaur Chawla: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी विदेश दौरे पर होते हैं, तो उनके साथ एक महिला हमेशा साए की तरह उनके साथ नजर आती है. क्या कभी आपने उस महिला के बारे में जानने की कोशिश की है. अगर नहीं तो हम आपको उस महिला के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, कौन है और प्रधानमंत्री मोदी के साथ क्या रिश्ता है.

Gurdeep Kaur Chawla: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर विदेश दौरे पर जाते रहते हैं, ताकी हमारे देश की विदेश नीति मजबूत बनी रहे. इस दौरान उनके साथ एक पूरी डेलिगेशन साथ चलती है. उसमें आपने गौर किया होगा, प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक महिला हमेशा साथ नजर आती है. पीएम मोदी जब भी विदेश दौरे पर द्विपक्षीय वार्ता करते हैं, तो वो महिला ठीक उनके पीछे बैठी नजर आती है. दरअसल उस महिला का नाम डॉ गुरदीप कौर चावला है और वो पेशे से एक अनुवादक हैं. उनकी भूमिका काफी अहम होता है. क्योंकि पीएम मोदी विदेश दौरे पर अकसर हिंदी में अपनी बात रखते हैं, वैसे में डॉ गुरदीप कौर पीएम की बातों को दूसरे राष्ट्र प्रमुख और उनकी बातों को पीएम मोदी तक पहुंचाती हैं. गुरदीप कौर को कई भाषाओं का ज्ञान है.

Pm Modi With Dr Gurdeep Kaur Chawla
Gurdeep kaur chawla: पीएम मोदी के साथ साए की तरह साथ रहने वाली महिला कौन है? क्या है रिश्ता 4

कितनी पढ़ी हैं डॉ गुरदीप कौर चावला

डॉ गुरदीप कौर चावला इंडियन लैंग्वेजेज सर्विसेज एलएलसी की संस्थापक-निदेशक हैं. 1990 में उन्होंने संसद भवन में अनुवादक के पोस्ट पर पहली नौकरी की थी. लेकिन बाद में नौकरी छोड़कर अमेरिका शिफ्ट कर गईं. गुरदीप कौर चावला सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली से अंग्रेजी साहित्य में बीए (ऑनर्स) और एमए की डिग्री प्राप्त की हैं. इसके अलावा राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री और पीएचडी की डिग्री भी प्राप्त की हैं.

Gurdeep Kaur Chawla
Gurdeep kaur chawla: पीएम मोदी के साथ साए की तरह साथ रहने वाली महिला कौन है? क्या है रिश्ता 5

7 प्रधानमंत्री की अनुवादक रह चुकी हैं डॉ चावला

डॉ गुरदीप कौर चावला 7 भारतीय प्रधानमंत्रियों के लिए अनुवादक का काम कर चुकी हैं. जिनमें वीपी सिंह, चंद्रशेखर, नरसिम्हा राव, अटल बिहारी वाजपेयी, आईके गुजराल, मनमोहन सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. 2010 में डॉ चावला तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ इंटरप्रिटेटर बनकर भारत आई थीं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel