26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sanjiv Khanna New CJI: जस्टिस संजीव खन्ना बने देश के 51वें चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति भवन में ली शपथ

Sanjiv Khanna : सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. जानें उनके बारे में खास बातें

Sanjiv Khanna New Chief Justic Of India: सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई. वह भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में छह महीने का कार्यकाल पूरा करेंगे. सर्वोच्च न्यायालय के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना को मुख्य न्यायाधीश की भूमिका के लिए निवर्तमान सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने प्रस्तावित किया था. वे 9 नवंबर, 2022 से सेवा देने के बाद 10 नवंबर को सेवानिवृत्त हुए.

कौन हैं न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ?

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना का जन्म 14 मई 1960 को हुआ. खन्ना ने 1983 में दिल्ली बार काउंसिल के वकील के रूप में अपना कानूनी करियर शुरू किया. उन्हें संवैधानिक कानून, कराधान, मध्यस्थता, वाणिज्यिक कानून और पर्यावरण कानून का काफी अनुभव है. वे आयकर विभाग के वरिष्ठ स्थायी वकील के रूप में भी काम कर चुके हैं. 2004 में उन्हें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के लिए स्थायी वकील (सिविल) नियुक्त किया गया था.

11111 Pti11 11 2024 000013B
President droupadi murmu administers oath to justice sanjiv khanna as the 51st chief justice of india at the rashtrapati bhavan, in new delhi

Read Also : रिटायरमेंट से पहले बुलडोजर एक्शन पर डीवाई चंद्रचूड़ ने सुनाया फैसला, ‘पत्नी, पति की संपत्ति नहीं’ के फैसले में भी थे शामिल

न्यायमूर्ति खन्ना को 2005 में दिल्ली हाई कोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया. 2006 में वे स्थायी न्यायाधीश बने, जो उनके महत्वपूर्ण न्यायिक करियर की शुरुआत थी. अपने कार्यकाल के दौरान, न्यायमूर्ति खन्ना ने दिल्ली न्यायिक अकादमी, दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र और जिला न्यायालय मध्यस्थता केंद्रों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel