Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि पत्नी अपने पति को सड़क पर पीट रही है. जानकारी के अनुसार, इंदौर में एक महिला ने अपने पति को दूसरी युवती के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. गुस्से में उसने सड़क पर ही पति की पिटाई की. वीडियो में पत्नी कहते हुए सुनी जा सकती है कि जान से मार डलूंगी. वहां मौजूद एक शख्स वीडियो बना रहा था जिसे पत्नी ने ऐसा करने से मना किया, हालांकि बाद में ये वीडियाे सोशल मीडिया पर डाला गया जो वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.
Kalesh b/w a GF and BF on Road (Girlfriend beats her Boyfriend on middle of the Road after she caught her with other girl inside Hotel room)
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 22, 2025
pic.twitter.com/4LIoY7JPz9
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है. एडिशनल डीसीपी अमरेंद्रसिंह के अनुसार, घटना स्कीम-78 की है. वीडियो में महिला पति की पिटाई कर रही है और दो युवक उसकी मदद करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को Ghar Ke Kalesh @gharkekalesh नाम के यूजर ने एक्स पर शेयर किया है. गुस्से में महिला अनर्गल भाषा का इस्तेमाल कर रही है और नशे में धुत युवक की पिटाई करते हुए दिख रही है.