22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MS Dhoni के डोनेशन को लेकर पत्नी साक्षी भड़की , ट्वीट कर लगायी फटकार

कोरोनावायरस के भारत में दस्तक देने के बाद सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया हैं. ऐसे हालात में सबसे ज्यादा परेशानी गरीब-मजदूरों को हो रही है. लेकिन इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 100 परिवारों के लिए दी गई एक लाख की डोनेशन पर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. इस बात से उनकी पत्नी साक्षी धोनी काफी नाराज हैं और उन्होंने एक ट्वीट भी किया है

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस के भारत में दस्तक देने के बाद सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया हैं. ऐसे हालात में सबसे ज्यादा परेशानी गरीब-मजदूरों को हो रही है. लेकिन इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 100 परिवारों के लिए दी गई एक लाख की डोनेशन पर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. इस बात से उनकी पत्नी साक्षी धोनी काफी नाराज हैं और उन्होंने एक ट्वीट भी किया है.

खबरों के अनुसार धोनी ने मजदूरों के लिए 1 लाख रूपये दान करने का ऐलान किया है.उन्होंने पुणे में एक सार्वजनिक धमार्थ ट्रस्ट को क्राउडफंडिंग वेबसाइट केटो के माध्यम से 1 लाख रूपये दान किए है.

धोनी के इतने कम रूपये दिए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल किया और जमकर खरी- खोटी सुनाई. एक यूजर ने लिखा 800 करोड़ की संपत्ति के मालिक होने के बावजूद उनकी जेब से सिर्फ 1 लाख रूपये ही निकले. इसी बीच धोनी को लगातार ट्रोल होते देख पत्नी साक्षी धोनी ने इस खबर को गलत बताया .

उन्होंने ट्वीट कर कहा मैं सभी मीडिया हाउस से आग्रह करती हूं कि संवेदनशील समय में कृपया गलत खबर न फैलाएं.आपको शर्म आनी चाहिए.हैरान हूं कि जिम्मेदार पत्रकारिता कहां गायब है.

बता दें, महेंद्र सिंह धोनी पिछले 9 महीनों से किक्रेट से दूर है. लेकिन फिर भी धोनी किसी न किसी कारण चर्चा में बने रहते है. वहीं कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है.भारत में इस वायरस से 724 मरीज संक्रमित है जिनमें 17 लोगों की मौत हो चुकी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel