23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Paris Olympics 2024: भारतीय एथलीटों की हुई वतन वापसी, दिल्ली एयरपोर्ट में हुआ भव्य स्वागत

Paris Olympics 2024 का समापन हो गया है. सभी खिलाड़ी आज (13 अगस्त) भारत वापस आ गए हैं. भारतीय एथलीटों का दिल्ली एयरपोर्ट में भव्य स्वागत किया गया है. खिलाड़ियों के स्वागत के लिए दिल्ली अरिपोर्ट के बाहर फैंस की भीड़ देखने को मिल रही है.

Paris Olympics 2024 का समापन हो गया है. सभी खिलाड़ी आज (13 अगस्त) भारत वापस आ गए हैं. इस बार भारत ने 6 पदक अपने नाम किया है. भारत को एक भी स्वर्ण पदक हाथ नहीं लगा है. भारत की झोली में 5 कांस्य और एक रजत पदक आए हैं. भारत के तरफ से इस बार 117 एथलीटों ने ओलंपिक में भाग लिया था. भारतीय एथलीटों का दिल्ली एयरपोर्ट में भव्य स्वागत किया गया है. खिलाड़ियों के स्वागत के लिए दिल्ली अरिपोर्ट के बाहर फैंस की भीड़ देखने को मिल रही है. सभी भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं.

Paris Olympics 2024: भारत की झोली में आए छह पदक

जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि पेरिस ओलंपिक में भारत ने छह पदक अपने नाम किया है. भारत को पहला पदक महिला शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में दिलाया था. फिर मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके बाद स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में अपने नाम किया. वहीं भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को चौथा पदक दिलाया. इसके बाद नीरज चोपड़ा  ने जैवल‍िन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता. वहीं पहलवान अमन सहरावत ने 57 किग्रा कुश्ती में ब्रॉन्ज जीतकर छठा मेडल दिलाया.

Paris Olympics 2024: नीरज नहीं लौटे भारत

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा भारत वापस नहीं आए हैं. दरअसल नीरज को मेडिकल एडवाइस पर जर्मनी जाना पड़ा. नीरज चोपड़ा को हार्निया की शिकायत है, जिसके कारण उन्हें जर्मनी जाना पड़ा है. इस बात की जानकारी खुद नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतने के बाद की थी कि वह ग्रोइन की समस्या के चलते काफी कम टूर्नामेंट में हिस्सा ले पा रहे हैं. उन्होंने इस दौरान सर्जरी को लेकर भी बात कही थी. संभावना जताई जा रही है कि नीरज जर्मनी में रहते हुए ही हार्निया की सर्जरी कराएंगे.

Paris Olympics 2024: ये भारतीय खिलाड़ी स्वदेश लौटे

आपकी जानकारी के लिए बता दें, हॉकी के दिग्गज विकेटकीपर खिलाड़ी पीआर श्रीजेश भी भारत लौट आए हैं. हॉकी खिलाड़ियों में श्रीजेश के अलावा अमित रोहिदास, सुमित, राज कुमार पाल, अभिषेक, सुखजीत सिंह, संजय भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ. ढोल की थाप पर जमकर लोग जश्न मनाते हुए भी नजर आए. इससे पहले 11 अगस्त को भारतीय हॉकी टीम के पंजाब से जुड़े खिलाड़ी अमृतसर लौटे थे.

Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम

  • गोलकीपर: पी आर श्रीजेश.
  • डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास (सेमीफाइनल से बाहर), हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय.
  • मिडफील्डर: राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद.
  • फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मंदीप सिंह, गुरजंत सिंह.
  • वैकल्पिक खिलाड़ी : नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक
Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel