
सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और तेजी से बॉक्स ऑफिस पर बढ़ रही है.

गदर 2 की सफलता के बाद गदर 3 को लेकर चर्चा होने लगी. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें है कि गदर 3 भी आएगी. अब इन खबरों पर सकीना उर्फ अमीषा पटेल ने रिएक्ट किया है.

न्यूज18 सोशा से बात करते हुए सकीना ने कहा कि फिलहाल हर कोई गदर 2 की सफलता का आनंद ले रहा है. साथ ही कहा कि उन्हें गदर 3 के बारे में कोई जानकारी नहीं है और इसके बारे में बोलना जल्दबाजी होगी.

अमीषा पटेल ने बताया कि किसी ने भी फिल्म को इस तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं की थी. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें लगता है कि भविष्य की योजना पर अभी तक किसी ने गंभीरता से विचार नहीं किया है.

अनिल शर्मा ने गदर 3 को लेकर कहा था, ”अच्छी कहानी के बिना कुछ भी सम्भव नहीं है. वो कहानी 22 दिन में भी मिल सकती है या फिर कई सालों का इंतजार करना पड़ सकता हैं. गदर फ़िल्म नहीं दर्शकों के लिए इमोशन हैं, तो कुछ भी बनाकर खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं.’

‘गदर 2’ ने दुनियाभर में 430 करोड़ की कमाई कर ली है और भारत में सनी देओल और अमीषा पटेल की मूवी ने 41 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 377.20 करोड़ रुपये हो गया है.

गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा अहम किरदार में है. उत्कर्ष तारा सिंह और सकीना के बेटे जीते के किरदार में है. फिल्म में मनीष वाधवा, सिमरत कौर भी है.

हेमा मालिनी ने सनी देओल की ‘गदर 2’ की प्रशंसा करते हुए कहा था, गदर देख कर आई हूं. बहुत ही अच्छा लगा. जो उम्मीद थी वैसी ही थी. बहुत दिलचस्प है. ऐसा लग रहा था कि 70 और 80 के दशक का हमारे जमाने का फिल्म के जैसा एक दौर है.

गदर 2 की सफलता के बाद सोशल मीडिया पर खबरें थी कि सनी देओल बॉर्डर 2 में नजर आएंगे. इसपर सनी ने एक पोस्ट कर कहा था कि उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है. वक्त आने पर वो अपने फैंस को कुछ बड़ा बताएंगे.