26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Randeep-Lin Reception: रणदीप-लिन के रिसेप्शन में पहुंचा बॉलीवुड, सिर पर दुपट्टा लगाए दिखी नई दुल्हन, PIC

Randeep-Lin Reception: रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने 29 नवंबर को इम्फाल, मणिपुर में अपने दोस्त और परिवार वालों के सामने शादी की. अब कपल ने अपने फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए पार्टी रखी, जिसमें कई बड़े स्टार्स शामिल हुए. चलिए आपको तसवीरें दिखाते है.

Undefined
Randeep-lin reception: रणदीप-लिन के रिसेप्शन में पहुंचा बॉलीवुड, सिर पर दुपट्टा लगाए दिखी नई दुल्हन, pic 12

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने 29 नवंबर को शादी कर ली. अब कपल ने रिसेप्शन रखा, जिसमें पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ. रिसेप्शन की तसवीरें एक्टर ने शेयर की.

Undefined
Randeep-lin reception: रणदीप-लिन के रिसेप्शन में पहुंचा बॉलीवुड, सिर पर दुपट्टा लगाए दिखी नई दुल्हन, pic 13

रणदीप और लिन दोनों ने रोहित गांधी और राहुल खन्ना द्वारा डिजाइन किए गए आउटफिट पहने. इस मौके पर जहां रणदीप ने ऑल-ब्लैक अवतार अपनाया, वहीं, लिन ने मैरून साड़ी में काफी खूबसूरत दिखी. उन्होंने अपने सिर पर लाल दुपट्टा भी रखा हुआ था.

Undefined
Randeep-lin reception: रणदीप-लिन के रिसेप्शन में पहुंचा बॉलीवुड, सिर पर दुपट्टा लगाए दिखी नई दुल्हन, pic 14

विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया मुंबई में रणदीप हुडा और लिन लैशराम के रिसेप्शन में शामिल हुए. दोनों ने मैचिंग आउटफिट पहना हुआ था. जहां तमन्ना ने एक फ्लोरल ब्लैक साड़ी चुनी, वहीं विजय ने सिंपल ब्लैक सूट चुना.

Undefined
Randeep-lin reception: रणदीप-लिन के रिसेप्शन में पहुंचा बॉलीवुड, सिर पर दुपट्टा लगाए दिखी नई दुल्हन, pic 15

रणदीप हुडा और लिन लैशराम के रिसेप्शन में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला शामिल हुई, जिसमें वो रेड आउटफिट में काफी खूबसूरत लगी.

Undefined
Randeep-lin reception: रणदीप-लिन के रिसेप्शन में पहुंचा बॉलीवुड, सिर पर दुपट्टा लगाए दिखी नई दुल्हन, pic 16

लूलिया वंतूर, टिस्का चोपड़ा और नीतू चंद्रा मुंबई में रणदीप हुडा और लिन लैशराम की ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुई. तीनों बेहद खूबसूरत दिख रही थी. Yogen Shah Instagram

Undefined
Randeep-lin reception: रणदीप-लिन के रिसेप्शन में पहुंचा बॉलीवुड, सिर पर दुपट्टा लगाए दिखी नई दुल्हन, pic 17

आशुतोष गोवारिकर, मधुर भंडारकर, विशाल और रेखा भारद्वाज भी रणदीप और लिन के रिसेप्शन में शामिल हुए. उनकी तसवीरें सामने आई है.

Undefined
Randeep-lin reception: रणदीप-लिन के रिसेप्शन में पहुंचा बॉलीवुड, सिर पर दुपट्टा लगाए दिखी नई दुल्हन, pic 18

इस पार्टी में गुलशान ग्रोवर, चंकी पांडेय, जावेद जाफरी ने भी शिरकत किया. चंकी और जावेद ने साथ में पैपराजी को पोज दिया.

Undefined
Randeep-lin reception: रणदीप-लिन के रिसेप्शन में पहुंचा बॉलीवुड, सिर पर दुपट्टा लगाए दिखी नई दुल्हन, pic 19

इम्तियाज अली अपनी बेटी इदा अली के साथ नजर आए. इसके अलावा इस पार्टी में जितेन्द्र भी आए और वो ब्लैट सूट में दिखे.

Undefined
Randeep-lin reception: रणदीप-लिन के रिसेप्शन में पहुंचा बॉलीवुड, सिर पर दुपट्टा लगाए दिखी नई दुल्हन, pic 20

सोमवार को आयोजित रिसेप्शन मे डेजी शाह, मोना सिंह, अहाना कुमरा भी शामिल हुए थे. बता दें कि रणदीप और लिन की शादी में पारंपरिक मैतेई रीति-रिवाज अपनाए गए.

Undefined
Randeep-lin reception: रणदीप-लिन के रिसेप्शन में पहुंचा बॉलीवुड, सिर पर दुपट्टा लगाए दिखी नई दुल्हन, pic 21

लिन ने पारंपरिक मणिपुरी पोशाक पहनी थी, जिसमें एक सजी हुई लाल पोटलोई स्कर्ट और आभूषणों के साथ एक गहरे हरे रंग का ब्लाउज शामिल था. वहीं, रणदीप ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना था.

Also Read: Randeep-Lin Wedding: एक-दूसरे के हुए रणदीप-लिन, मणिपुरी दूल्हा-दुल्हन बने कपल, देखें शादी की पहली फोटो
Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel