Table of Contents
Ahmedabad Plane Crash : एयर इंडिया का विमान एआई 171 आज दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. एयर इंडिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से 230 पैसेंजर और 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल थे. विमान में 169 भारतीय यात्री, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली यात्री सवार थे. विमान टेकआॅफ के महज पांच मिनट बाद ही क्रैश हो गया.
पायलट ने दिया था खतरे का संकेत
प्राप्त जानकारी के अनुसार टेक ऑफ के तुरंत बाद ही पायलट ने खतरे का संकेत अपने निकटम एयर ट्रैफिक सर्विस के पास भेजा था, जिसमें उन्होंने तीन बार May Day, May Day, May Day का मैसेज भेजा था. इस मैसेज के कुछ ही मिनट बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जब पायलट से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो संपर्क नहीं हो सका और कुछ ही देर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एटीसी के अनुसार विमान ने अहमदाबाद के रनवे 23 से 1339 IST (0809 UTC) पर उड़ान भरी. इसने एटीसी को मेडे कॉल दिया, लेकिन उसके बाद, एटीसी द्वारा की गई कॉल पर विमान द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई. रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर जमीन पर गिर गया. दुर्घटना स्थल से भारी काला धुआं निकलता देखा गया.
क्या होता है May day मैसेज का अर्थ?
जब कोई पायलट एटीएस को May Day की सूचना तीन बार भेजता है, तो इसका अर्थ यह होता है कि वह विमान इमरजेंसी की स्थिति में है और पायलट को अतिशीघ्र मदद की जरूरत है. इमरजेंसी का आशय यहां यह है कि विमान के लोगों पर जान का खतरा है और यह स्थिति कुछ भी हो सकती है, जैसे विमान का इंजन फेल होना, विमान में आग लग जाना, विमान क्रैश होने वाला हो या पायलट का विमान पर से नियंत्रण समाप्त हो गया हो. विमान के लोगों पर इस गंभीर स्थिति को बताने के लिए पायलट तीन बार “Mayday, Mayday, Mayday” बोलता है कि ताकि जो भी इस मैसेज को सुने वह समझ जाए कि खतरा बड़ा है.
May day शब्द कहां से आया?
May day एक फ्रेंच शब्द है जिसका उच्चारण मेडे के रूप में किया जाता है. इस फ्रेंच शब्द का अर्थ होता है मेरी मदद करो. एविशन इंडस्ट्री में खतरे के लिए और भी संकेत भेजे जाते हैं, लेकिन उनमें से May day का संकेत सबसे खतरनाक माना जाता है, क्योंकि यह जान के खतरे को बताता है और इसमें मदद की तुरंत आवश्यकता होती है. Pan-Pan भी एक खतरे का ही सूचक संदेश है, लेकिन इसे जान पर खतरा नहीं माना जाता है. इसमें अविलंब मदद की जरूरत होती है.
अहमदाबाद हादसे से देश में शोक
अहमदाबाद विमान हादसे से देश में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर शोक जताया है. समाचार लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया था कि घटना में कितने लोगों की मौत हुई है. राहत और बचाव कार्य जारी है. आशंका जताई जा रही है कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान पर सवार थे. विमान में दो पायलट थे, जिनमें से कैप्टन सुमीत सभरवाल को 8200 घंटों के फ्लाइट का अनुभव था जबकि सह-पायलट के पास 1100 घंटों का उड़ान अनुभव था.
Also Read : Bihar Politics : बिहार की पहली एमए पास महिला रामदुलारी सिन्हा, जो केरल की राज्यपाल बनीं
बिहार के योग गुरु धीरेंद्र ब्रह्मचारी, जो इमरजेंसी में थे इंदिरा गांधी के खास सलाहकार
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें