23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन हैं अयातुल्ला खामेनेई, जिनकी हत्या करना चाहता है इजरायल

Ayatollah Khamenei : अयातुल्ला खामेनई ईरान के सर्वोच्च नेता हैं, जो यह मानते हैं कि इजरायल एक कैंसर है, जिसका दुनिया से अंत हो जाना चाहिए. वे यह भी मानते हैं कि इजरायल ने फिलिस्तीन पर अवैध कब्जा कर रखा है. अयातुल्ला खामेनई की इसी विचारधारा के बदले में इजरायल उन्हें मौत देना चाहता है, साथ ही इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजानिम नेतन्याहू का मानना है कि खामेनई की मौत से ईरान-इजरायल संघर्ष समाप्त हो जाएगा. हालांकि इजरायल के इस प्लान पर अमेरिका ने अभी वीटो लगा दिया है.

Ayatollah Khamenei : इजरायल-ईरान के बीच जारी जंग के दौरान इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनई की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच जारी जंग समाप्त हो जाएगा. उन्होंने ईरान पर इजरायल द्वारा किए जा रहे हमले का भी बचाव करते हुए कहा कि यह सही दिशा में किया जा रहा प्रयास है और खामेनई की हत्या से समस्या का समाधान हो जाएगा. नेतन्याहू ने यह बयान तब दिया है जब डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता को निशाना बनाने की योजना को रोकने की बात कही है. अमेरिका का यह कहना है कि ईरान ने किसी अमेरिकी को नहीं मारा है, इसलिए हम उनके किसी सर्वोच्च नेता को निशाना बनाने की बात नहीं कर सकते हैं.

कौन हैं अयातुल्ला खामेनेई

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई बहुत की ताकतवर धार्मिक और राजनीतिक हस्ती हैं. इस्लामी दुनिया में उनकी तूती बोलती है. उनकी उम्र 86 वर्ष है, लेकिन उनका रुतबा अबतक कायम है. वे शिया मुसलमान हैं और 1989 से ईरान के सर्वोच्च नेता के पद पर आसीन हैं. खामेनेई 1981 से 1989 तक ईरान के राष्ट्रपति पद पर रहे हैं. अयातुल्ला खामेनेई ईरानी क्रांति के नेता रहे अयातुल्ला रूहोल्लाह खुमैनी के बहुत करीबी रहे थे. ईरान की इस्लामी क्रांति 1979 में हुई थी. इस क्रांति के बाद ईरान में शरिया कानून लागू हुआ और वे ‘विलायत ए फकीह’ व्यवस्था के तहत ईरान के सर्वोच्च नेता का पद मिला था. उस वक्त अयातुल्ला खामेनेई दूसरे सबसे बड़े नेता थे. 1989 में जब अयातुल्ला रूहोल्लाह खुमैनी की मृत्यु हुई तो अयातुल्ला खामेनेई उनकी जगह ईरान के सर्वोच्च नेता बने.

अयातुल्ला खामेनेई और खुमैनी के बीच क्या था संबंध

अयातुल्ला खामेनेई और खुमैनी के बीच खून का कोई संबंध नहीं था. ये दोनों एक दूसरे से गुरु-शिष्य के संबंध में बंधे थे. खुमैनी जहां इस्लामी क्रांति के नेता थे खामेनेई उनके सबसे विश्वसनीय सिपाही थे. खुमैनी आध्यात्मिक गुरु थे, तो खामेनेई उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी. खुमैनी जहां धर्मशास्त्री और विचारक थे, खामेनेई धर्मशास्त्री और रणनीतिकार हैं.

क्या है ‘विलायत ए फकीह’ व्यवस्था

ईरान में ‘विलायत ए फकीह’ व्यवस्था की शुरुआत अयातुल्ला खुमैनी ने की थी. यह ईरान की इस्लामी शासन व्यवस्था का मूल सिद्धांत है, इसका अर्थ है- इस्लामी विद्वान का शासन. फकीह का अर्थ होता है विद्वान. इस शासन व्यवस्था का मूल यह है कि जब तक शिया मुसलमानों के 12वें इमाम मुहम्मद अल-महदी अदृश्य अवस्था में हैं, तब तक समाज का मार्गदर्शन और देश का शासन एक योग्य इस्लामी फकीह यानी विद्वान के हाथों में होना चाहिए. इस शासन व्यवस्था में शरीयत के अनुसार शासन किया जाता है. इसमें जिस विद्वान के हाथों में देश सौंपा जाता है वह ईरान का सर्वोच्च धार्मिक और राजनीतिक नेता माना जाता है. सर्वोच्च नेता ही सेना, गुप्तचर, मीडिया, न्यायपालिका और धार्मिक मामलों के अंतिम निर्णयकर्ता होते हैं और उनके अधीन ही सभी प्रमुख अधिकारी और संस्थाएं काम करती हैं. मजलिस (संसद) कानून बनाती है लेकिन उन्हें सुप्रीम लीडर या गार्डियन काउंसिल अस्वीकार कर सकते हैं. गार्डियन काउंसिल भी सर्वोच्च नेता के अधीन ही होता है. इसका काम शरीयत के अनुसार देश चल रहा है या नहीं इसपर निगरानी रखना है. अयातुल्ला एक उपाधि है जिसका अर्थ होता है- ईश्वर का प्रतीक.

इजरायल के विरोधी क्यों हैं ईरान के सर्वोच्च नेता

Benjamin Netanyahu
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई इजरायल के कट्टर विरोधी है और इसके पीछे ईरान का इस्लाम में विश्वास करना और इजरायल का एक यहूदी देश होना है, प्रमुख कारण है. इसके अलावा राजनीतिक, वैचारिक और रणनीति कारण भी हैं. ईरान का मानना है कि फिलिस्तीन की जमीन पर इजरायल का नाजायज कब्जा है, जिसकी वजह से वे इजरायल के खिलाफ हमास और हिज्बुल्लाह का समर्थन करते हैं. इजरायल की अमेरिका से नजदीकी है उसकी वजह से भी ईरान और इजरायल का विरोध रहता है.

Also Read : 1986 की बात है, एक एयर होस्टेस थीं नीरजा भनोट; जो 360 लोगों की जान बचाते हुए कुर्बान हुईं

 इंदिरा गांधी के चुनाव को कब किया गया था अवैध घोषित, जो बना इमरजेंसी की बड़ी वजह

एयर इंडिया के पायलट ने तीन बार भेजा ‘May Day, May Day, May Day’ का मैसेज और फिर…

Bihar Politics : बिहार की महिला सांसद तारकेश्वरी सिन्हा, जिन्हें कहा जाता था ‘ग्लैमर गर्ल ऑफ इंडियन पॉलिटिक्स’

बिहार के योग गुरु धीरेंद्र ब्रह्मचारी, जो इमरजेंसी में थे इंदिरा गांधी के खास सलाहकार

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel