23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या नासिक के हरिहर किले में होने वाली है कोई दुर्घटना? एडवेंचर टूरिज्म के लिए प्रसिद्ध है फोर्ट

Harihar Fort Viral Videos : क्या आप एडवेंचर टूरिज्म के शौकीन हैं? अगर हां तो आपने हरिहर फोर्ट का नाम जरूर सुना होगा, जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 3,676 फीट है. यहां की सीढ़ियां बिलकुल खड़ी हैं और चट्टान को काटकर बनाई गई हैं. उन सीढ़ियों के जरिए ऊपर जाना बहुत ही साहसिक प्रयास लगाता है. इस किले का निर्माण महाराष्ट्र के यादव वंश के राजाओं ने 9वीं से 14वीं शताब्दी के बीच किया था. यह किला व्यापारिक मार्गों पर निगरानी रखने के लिए बनाया गया था. इस किले की चर्चा आज इसलिए क्योंकि इसका एक वीडियो वायरल है, जिसमें यहां भारी भीड़ दिखाई जा रही है, जो सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक है.

Harihar Fort Viral Videos : हरिहर फोर्ट को भारत के हाइकिंग ट्रेल्स में से सबसे खतरनाक की लिस्ट में रखा गया है. हाइकिंग ट्रेल्स उसे कहा जाता है जो पैदल चलने के योग्य होते हैं और प्राकृतिक वातावरण के बीच होते हैं. हरिहर फोर्ट महाराष्ट्र के नासिक जिले में है और शहर से करीब 50 किलीमीटर दूर है. हरिहर फोर्ट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि हरिहर फोर्ट मानसून के दिनों में ऊपर चढ़ने के लिए बहुत खतरनाक हो जाता है और प्रतिदिन के हिसाब से यहां जितने पर्यटक पहुंच रहे हैं, वह किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण है.बेंगलुरु का भगदड़ अभी हम भूले नहीं हैं जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की विक्ट्री परेड के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि टूरिज्म डिपार्टमेंट ने किसी दुर्घटना को टालने के लिए यहां एक दिन में सिर्फ 300 लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी है, बावजूद इसके यहां भीड़ नियंत्रित नहीं हो रही है.

हरिहर फोर्ट की क्या है खासियत

Harihar-Fort-Of-Nasik
नासिक का हरिहर किला


हरिहर फोर्ट की सीढ़ियां लगभग 90 डिग्री पर खड़ी हैं. यह सीढ़िया बहुत ही रोमांचक और डरावनी लगती है. यह किला त्र्यंबकेश्वर पर्वत श्रृंखला पर स्थित है जिसे सह्याद्री पर्वतमाला का हिस्सा माना जाता है. यह किला त्र्यंबकेश्वर पर्वत श्रृंखला में स्थित है, जो सह्याद्री पर्वतमाला का हिस्सा है. हरिहर फोर्ट पर चढ़ना बहुत ही रोमांचक है. जब आप पहुंचते हैं तो यहां एक छोटा महल है. एक तालाब है और भगवान शिव और हनुमान का मंदिर है. किले के ऊपर से आसपास के इलाकों पर नजर रखी जा सकती है, इसी वजह से इस किले का निर्माण यादव वंश के राजाओं ने कराया था.

किले का मराठा शासकों ने किया रणनीतिक उपयोग

हरिहर फोर्ट पर मराठा शासकों का भी कब्जा रहा, उस दौरान वे इस किले का रणनीतिक इस्तेमाल करते थे. मराठा शासक शिवाजी ने 17वीं शताब्दी में इस किले पर कब्जा किया और इस किले को अपना महत्वपूर्ण गढ़ बनाया. यह किला मराठा शासकों के लिए सैन्य चौकी के समान था. जहां से आसपास के इलाकों पर नजर रखा जाता था और संभावित खतरों को भांपकर उसका समाधान किया जाता था या उसके हिसाब से रणनीति बनाई जाती थी. मराठों से पहले अहमदनगर के सुल्तान का इस किले पर कब्जा था. मराठों के बाद मुगल और फिर अंग्रेजों ने इसपर कब्जा किया था. आज की स्थिति में यह किला महज खंडहर है, जहां कुछ ही निर्माण शेष हैं, लेकिन इसका प्राकृतिक वातावरण इस तरह का है कि लोग यहां आना पसंद करते हैं.

Also Read : एससीओ समिट में चीन की दादागिरी का भारत ने दिया जवाब, जॉइंट डिक्लेरेशन पर साइन करने से किया इनकार

सादगी और इंसानी भावनाओं के दम पर पंचायत वेबसीरीज ने लोगों के दिल में बनाई जगह

Lalit Narayan Mishra Assassination : बिहार की राजनीति में हुई सबसे रहस्यमयी हत्या, जिसका सच अबतक नहीं आया सामने!

Zohran Mamdani : सलाम बॉम्बे फिल्म की निर्माता मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी बनेंगे न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel