Table of Contents
Kalash Tribe Of Pakistan : कलश जनजाति पाकिस्तान की एकमात्र ऐसी जनजाति है, जो अपनी प्राचीन संस्कृति के साथ यहां निवास कर रही है. कलश जनजाति उत्तरी पाकिस्तान के चित्राल जिले में रहते हैं. यह इलाका पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा राज्य में हिंदू कुश पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित है. कलश जनजाति को अंतिम काफिर कहा जाता है, क्योंकि इस इलाके में रहने वाले बाकी लोगों का इस्लाम में धर्मांतरण कर दिया गया है, लेकिन कलश आज भी अपनी संस्कृति के साथ जीवित हैं और अस्तित्व बचाने की जंग लड़ रहे हैं.
इंडो-आर्यन संस्कृति के रक्षक हैं कलश जनजाति के लोग
कलश जनजाति के लोग बहुदेववादी हैं. इनकी संस्कृति के बारे में यह कहा जाता है कि ये उसी तरह की पूजा पद्धति और संस्कृति का पालन करते हैं, जैसे वैदिक आर्य यानी हिंदू करते थे. इनके पूज्य भगवानों में महादेव और इंद्र हैं, जिन्हें ये महादियो या महानदेव भी कहते हैं. इनकी परंपरा में पशुबलि भी शामिल है. ये अग्नि को महत्व देते हैं. इनके देवी-देवताओं में नदी, तालाब और ग्राम देवता भी शामिल हैं.
कौन हैं कलश जनजाति के लोग

कलश जनजाति के लोगों का इतिहास प्राचीन है. भारतीय संस्कृति पर गहन शोध करने वाले डाॅ माइकल विट्जल यह कहते हैं कि कलश जनजाति के लोगों का इतिहास वैदिक भारतीय संस्कृति से जुड़ा है. वे उसी तरह की संस्कृति का पालन करते हैं, हालांकि कुछ इतिहासकार यह मानते हैं कि कलश जनजाति के लोगों का संबंध सिकंदर महान से था. सच्चाई जो भी हो, कलश लोगों को देखकर यह पता चलता है कि यह गैर मुसलमान हैं और हिंदू कुश की पर्वत श्रृंखलाओं में अपना अस्तित्व बचाकर जीवित हैं. कलश जनजाति के लोगों की शारीरिक बनावट उनके पड़ोसी पश्तूनों से जरा भी नहीं मिलती है, यही वजह है कि इनके इतिहास में सबकी रुचि है और यूनेस्को ने इनके संरक्षण की जिम्मेदारी उठाई है.
महज 4000 बची है कलश जनजाति की आबादी
कलश जनजाति के लोग अपने इलाके पर राज करते थे, उस समय इनकी आबादी यहां लाखों में थी, लेकिन विदेशी आक्रमणकारियों ने इनके अस्तित्व को खतरे में डाला और जब भी वे भारत पर आक्रमण के लिए आते उन्हें अपना निशाना बनाते. चूंकि हिंदू कुश की पर्वत श्रृंखलाएं एक तरह से भारत का प्रवेश द्वार थीं, इसलिए आक्रमणकारियों ने कलश जनजाति के लोगों को अपना शिकार बनाया. धीरे-धीरे इनकी आबादी घटने लगी. हिंदू कुश पर्वत जिसके बारे में यह कहा जाता है कि यहां हजारों हिंदुओं का रक्त बहा है. उस इलाके में मुसलमानों का वर्चस्त बढ़ने लगा. कलश अपनी संस्कृति को बचाने के लिए संघर्ष करने लगे. कइयों ने धर्मांतरण कर लिया और कुछ भाग कर पर्वत श्रृंखलाओं में छिपकर रहने लगा. इस वजह से इनके इतिहास से जुड़ी किताबें नष्ट हो गईं, जो कुछ उनके पास शेष है, वह मौखिक परंपराओं से उनके साथ है. वर्तमान स्थिति की बात करें, तो कलश जनजाति के लोग लाखों से घटकर हजारों में आ गए हैं. इन हजारों लोगों पर भी धर्मांतरण का खतरा बना रहता है. पाकिस्तान में काफिरों के साथ किस तरह का व्यवहार होता है, यह जगजाहिर है. कलश लड़कियों का भी जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है, जबकि कलश जनजाति में निषिद्ध माना जाता है.
संयुक्त राष्ट्र में क्यों उठाया गया था कश्मीर का मसला, पंडित नेहरू और सरदार पटेल के बीच था ये विवाद?
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें