27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mother’s Day : पन्ना धाय, जिनके त्याग की कहानी सुन भर जाएंगी आंखें

Mother's Day : मां, जिसके आंचल में सुकून है, मदर्स डे उन्हीं मांओं को समर्पित दिन है. हालांकि भारतीय संस्कृति में हर दिन मां का होता है, क्योंकि उसके बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं. मां जो अपने हाथों से हमें खिलाती है, हमारे हर नखरे सहती है, लेकिन कभी थकती नहीं,फिर चाहे वह 25 की उम्र की हो या 75 की. मां, त्याग की मूर्ति भी होती है, ऐसी ही एक मां पन्ना धाय के त्याग की कहानी यहां पढ़ें.

Mother’s Day : मदर्स डे का आयोजन इस बार तब हो रहा है जब हमारी मातृभूमि पर दुश्मन ने बुरी नजर डाली है. भारतीय संस्कृति में माता और मातृभूमि को सर्वोपरि माना गया है, तब ही तो कहा जाता है-‘जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी’. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और भारत माता के सपूत अपनी मां की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात हैं. देश में कई ऐसे सपूत हुए, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बलि दी. मदर्स डे के मौके पर हम आज याद करेंगे, उस माता को जिसने मातृभूमि के लिए अद्‌भुत बलिदान दिया था. उस वीरांगना का नाम था पन्ना धाय.

कौन थी पन्ना धाय

14वीं शताब्दी में पन्ना धाय का जन्म मेवाड़ की राजधानी चित्तौड़ में हुआ था. वह मेवाड़ के राजा राणा संग्राम सिंह के बेटे उदय सिंह की धाय मां थी. धाय मां उस स्त्री को कहते हैं, जो अपना दूध किसी बच्चे को पिलाती है. पन्ना धाय ने राजकुमार उदय सिंह को अपना दूध पिलाया था और उसकी देखभाल करती थी. पन्ना धाय के बारे में यह कहा जाता है कि वह गुर्जर जाति की महिला थी, जिसने अपना सर्वस्व देश के लिए कुर्बान कर दिया था.

पन्ना धाय के त्याग की कहानी

Story Of Panna Dhai
पन्ना धाय की कहानी

पन्ना धाय राजकुमार उदय सिंह की धाय मां थी. पन्ना का पुत्र भी उदय सिंह की ही उम्र का था. इसी वजह से पन्ना धाय ने राजकुमार उदय सिंह को अपना दूध पिलाया था और उसका लालन-पालन अपने पुत्र की तरह ही करती थीं. राणा सांगा के भाई पृथ्वीराज की दासी का एक पुत्र था बनवीर. उसके मन में राज सिंहासन को लेकर लालच जाग गया था, इसी वजह से उसने राणा सांगा के पुत्रों को मारकर सत्ता पर कब्जा करने का सोचा था. इसी धुन में उसने उदय सिंह को मारने की भी योजना बनाई थी, क्योंकि उदय सिंह सिंहासन के उत्तराधिकारी थे. पन्ना धाय को जब इस बारे में पता चला, तो उसने राज्य के उत्तराधिकारी को बचाने के लिए अद्‌भुत त्याग किया. पन्ना धाय ने राजकुमार उदय सिंह को एक टोकरी में लिटाकर पत्तों से ढंक कर बाहर कर दिया और अपने बेटे चंदन को जो उसी उम्र का था उदय सिंह की जगह पर लिटा दिया. जब बनवीर उदय सिंह के कमरे में आया और उसके बारे में पूछा, तो पन्ना धाय ने बिस्तर पर लेटे हुए अपने बेटे की ओर इशारा कर दिया. बनवीर ने बिना कुछ सोचे, छोटे से बच्चे को तलवार से काट दिया. पन्ना धाय का अपना बच्चा उसके सामने मारा गया, लेकिन पन्ना धाय ने उफ्फ तक नहीं की. पन्ना धाय के त्याग की वजह से ही मेवाड़ के उत्तराधिकारी उदय सिंह की जान बची थी. पन्ना धाय के त्याग ने मेवाड़ के उत्तराधिकारी की रक्षा की और आगे चलकर उदय सिंह मेवाड़ के राजा बने और उदयपुर की स्थापना की.

Also Read : कश्मीर को लेकर क्यों कम नहीं हो रहा पाकिस्तान का लालच, ये है असली वजह

 अगर आपने भी की है पाकिस्तानी लड़की से शादी, तो हो जाएं सावधान…

मुसलमानों में कैसे तय की जाती हैं जातियां, जातिगत जनगणना से अरजाल और अजलाफ को क्या हो सकता है फायदा?

भारतीय मुसलमान क्यों करते हैं अपनी लड़कियों की पाकिस्तान में शादी?

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel