23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहित शर्मा को राज बावा जैसे यंगस्टर से रिप्लेस कर मुंबई इंडियंस ने दिया बड़ा संदेश, टीम से फेयरवेल की तैयारी

Raj Bawa : आईपीएल में महज तीन मैच खेलने वाले राज बावा को मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्‌स के खिलाफ उतारा, राज बावा का डेब्यू मैच इसलिए बहुत खास है क्योंकि राज बावा ने रोहित शर्मा को रिप्लेस किया. प्लेइंग इलेवन में राज बावा के शामिल होते ही सोशल मीडिया में उसकी चर्चा जोर-शोर से हो रही है और फैंस उनका प्रोफाइल खंगाल रहे हैं. वहीं एक और सवाल सबके मन में है कि क्या मुंबई इंडियंस अपने सबसे सफल कप्तान को फेयरवेल देने की तैयारी में है?

Raj Bawa : आईपीएल 2025 में 4 अप्रैल को एक नाम काफी चर्चा में रहा, वो है राज अंगद बावा का. राज बावा को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्‌स के बीच खेले गये अहम मुकाबले में रोहित शर्मा को रिप्लेस करने के लिए उतारा गया था. मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्‌स के साथ खेले गए अहम मुकाबले में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को ड्रॉप कर जब राज बावा को उतारा, तो यह खिलाड़ी सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगा और सब यह जानने के लिए बेताब हो गये कि आखिर यह राज बावा है कौन जिसने रोहित शर्मा को रिप्लेस कर दिया?

कौन है राज बावा?

22 साल के राज बावा एक युवा खिलाड़ी हैं और क्रिकेट जगत में अभी उन्हें अपना नाम बनाना है. अगर उनके रिकाॅर्ड पर गौर करें, तो उन्होंने अबतक एक भी टेस्ट मैच, ओडीआई और टी-20 मैच नहीं खेला है. राज बावा को आईपीएल में तीन मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें उनका प्रदर्शन नोटिस करने जैसा नहीं रहा है. राज बावा ने तीन मैच खेलकर महज 11 रन बनाए हैं, जिसमें महज एक चौका शामिल है. राज बावा एक आलराउंडर खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्होंने अपनी गेंद से भी कोई कमाल अबतक नहीं किया है. उन्हें आईपीएल में बाॅलिंग का मौका अबतक मिला ही नहीं है. राज बावा के साथ जो नाम जुड़े हैं, वे बहुत बड़े हैं और इसी वजह से राज बावा से क्रिकेट फैंस की उम्मीदें जुड़ जाती हैं.

राज के दादा ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीतने वाली हाॅकी टीम के सदस्य

राज बावा के दादा त्रिलोचन सिंह बावा 1948 में ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीतने वाली हाॅकी टीम के सदस्य थे और उन्होंने उस मैच में दो गोल किए थे. राज बावा के पिता सुखविंदर बावा क्रिकेट के बड़े कोच हैं और उन्होंने युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी को कोचिंग दी है. युवराज सिंह को अपनी प्रेरणा मानने वाले राज बावा, दाहिने हाथ के खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्होंने युवराज की वजह से बाएं हाथ से बैटिंग शुरू की. राज बावा ने 2022 में आईपीएल में डेब्यू किया था और उन्हें पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में जगह दी थी,बाद में पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया था और दो साल के ब्रेक के बाद 2025 में वे मुंबई इंडियंस के साथ खेल रहे हैं. अंडर-19 विश्वकप में राज बावा ने अपने बैट से अच्छा प्रदर्शन किया था.

रोहित को मुंबई इंडियंस ने क्यों नहीं दिया कल के मैच में मौका

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने अबतक चार मैच खेले हैं, जिनमें से मात्र एक मैच में उन्हें जीत हासिल हुई है, शेष 3 मैच में मुंबई इंडियंस को हार नसीब हुई है. रोहित शर्मा को पिछले सीजन यानी 2024 में मुंबई इंडियंस ने कप्तानी से हटा दिया था और हार्दिक पांड्‌या को कप्तानी सौंपी थी. क्रिकेट जगत में इस तरह के कयास भी लगाए गए थे कि रोहित अब मुंबई इंडियंस के साथ नहीं रहेंगे, लेकिन 2025 में भी रोहित शर्मा मुंबई के साथ ही हैं, लेकिन इस सीजन में रोहित शर्मा के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, लगता है फ्रेंचाइजी यह मन बना चुकी है कि वह अब रोहित शर्मा का बोझ नहीं उठाएगी. पिछले मैच में रोहित को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में उतारा गया था और 4 अप्रैल के मैच मैच में वे प्लेइंग इलेवन में ही शामिल नहीं थे. अबतक खेले गए मुंबई के चार मैच में से तीन में रोहित मैदान में उतरे लेकिन उनका बल्ला नहीं चला सीएसके खिलाफ-0, गुजरात के खिलाफ 8 और कोलकाता के खिलाफ इंपैक्ट प्लेयर के रूप में रोहित ने महज 13 रन बनाए हैं, यानी वे संघर्ष कर रहे हैं और इस वजह से फ्रेंचाइजी उनसे मुंह मोड़ रही है.

Also Read : waqf bill : वक्फ बिल को लेकर क्यों डरा हुआ है मुसलमान? उनके मन में हैं ये शंकाएं

आजाद भारत में मुगलों ने मांगी भीख, अंग्रेजों ने 29 बेटों और पोतों का किया था कत्ल

मौर्य साम्राज्य की गणिकाएं होती थीं राजा की खास, इतनी होती थी सैलरी ; कई कैटेगरी में थीं बंटी

Magadha Empire : अजातशत्रु के बेटे उदयिन ने की थी पटालिपुत्र की स्थापना, लेकिन अन्य शासक निकले नाकाबिल

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel