23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर घमासान, अमित शाह ने विपक्ष को बताया पाकिस्तान का हितैषी; खरगे ने कहा- अहंकार में सरकार

Operation Sindoor: संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस जारी है. बहस के दौरान एक ओर जहां सरकार यह दावा कर रही है कि उसने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के जरिए पहलगाम हमले के दोषियों को सजा दी है, वहीं विपक्ष सरकार को घेरते हुए यह कह रहा है कि पहलगाम हमले के लिए मोदी सरकार और उसका अहंकार दोषी है. विपक्ष यह दावा कर रहा है कि सरकार आम जनता को सुरक्षा नहीं दे पा रही है, जबकि सरकार यह कह रही है कि उसने आतंकवाद को मिटा दिया है, इसलिए पाकिस्तान को अपने देश से यहां आतंकी भेजने पड़ रहे हैं.

Operation Sindoor: पहलगाम में 26 निर्दोषों का धर्म पूछकर उन्हें गोलियों से भून देने वाले आतंकियों को उनके किए की सजा मिल गई है. गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर आयोजित बहस के दौरान यह जानकारी दी कि ऑपरेशन महादेव के दौरान इन तीनों आतंकियों को सोमवार 28 जुलाई को मार गिराया गया. उन्होंने संसद को यह भी बताया कि इन तीनों आतंकियों की पहचान की अच्छी तरह जांच की गई है, ताकि किसी भी तरह की कोई शंका ना रहे. इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि हमें अपनी सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक चलाए गए इस ऑपरेशन पर गर्व करना चाहिए,लेकिन विपक्ष का चेहरा उतरा हुआ है, क्या विपक्ष इस मामले में पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रहा है? वहीं विपक्ष पहलगाम हमले के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है और यह कह रहा है कि उसकी कूटनीति फेल हुई है.

अमित शाह ने पी चिंदबरम पर उठाया सवाल

लोकसभा में ऑपरेशन महादेव की जानकारी देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मुझे लगा था कि मैं जब संसद को यह बताऊंगा कि पहलगाम के दोषी मारे गए हैं तो सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर के लोग खुश होंगे, लेकिन विपक्ष का चेहरा स्याह है. उन्होंने अखिलेश यादव को कहा कि आप आतंकियों का धर्म देखकर दुखी ना हों. इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर हमला करते हुए कहा कि कल उन्होंने कहा था कि आतंकी कहां से आएं और इसके लिए कौन जिम्मेदार है. मैं उन्हें यह बताना चाहता हूं कि जिम्मेदारी तो हमारी है क्योंकि हम सरकार में हैं और आज मैं इस स्थिति में हूं कि उन्हें बता सकूं कि आतंकी पाकिस्तानी थे. हमारे पास प्रूफ हैं कि वो तीनों पाकिस्तानी थे. तीन में से दो के पाकिस्तानी वोटर नंबर भी हमारे पास उपलब्ध हैं. उनके हथियार पाकिस्तान में बने हुए हैं, इसके बावजूद चिदंबरम ये कहते हैं कि वो पाकिस्तानी नहीं थे, इसका मतलब है कि देश का एक पूर्व गृह मंत्री पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रहा है.

अहंकार में है मोदी सरकार : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरकार सच सुनना नहीं चाहती, वह अहंकार में जी रही है. पहलगाम में जो कुछ हुआ, उसकी जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए. आखिर वहां आतंकी कैसे आए? यह हमारी एजेंसियों की विफलता है. गृहमंत्री को पद त्याग देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. 1962 में जब विपक्ष ने संसद के विशेष सत्र की मांग की थी, तो नेहरू जी विशेष सत्र बुलाया था और उसमें उनकी बहुत आलोचना भी हुई थी, लेकिन पीएम मोदी को सच सुनने का साहस नहीं है. वे आलोचना नहीं सुन सकते हैं. खरगे ने कहा कि सरकार पहाड़ खोदकर चूहा निकालती है. वे हमें पाकिस्तान का हितैषी बता रहे हैं जबकि हमने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे.खरगे ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि देशभक्ति का ठेका सिर्फ आपने नहीं लिया है. खरगे ने सरकार से सवाल पूछा है कि आखिर सीजफायर क्यों हुआ, वह भी तब जब हमारी सेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था. प्रियंका गांधी ने भी बहस में भाग लेते हुए सरकार की तीखी आलोचना की और पहलगाम हमले के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आम जनता को सुरक्षा देने में विफल रही है.

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

आलोचना से मजबूत होता है लोकतंत्र

संसद में आज जिस तरह की बहस हो रही थी उसपर पत्रकार रशीद किदवई ने कहा कि आलोचना से लोकतंत्र मजबूत होता है, इतने साल से हमारे देश में इतनी विचारधारा के लोग रहते हैं और वे एक दूसरे की आलोचना करते हैं. लेकिन आलोचना सार्थक होनी चाहिए. भारत एक गणराज्य के प्रति सबकी जिम्मेदारी है, सरकार के कार्यों की आलोचना और प्रशंसा दोनों होती है. लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आलोचना किस तरह हो रही है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की भाषा आज के समय में मर्यादित नहीं है, यह व्यक्तिगत छींटाकशी अधिक हो गई है.

ये भी पढ़ें : SIR : क्या बिहार में वोटर्स से छिन रहा है मतदान का अधिकार या उचित वोटर्स को मिल कर रहेगा हक

Air India Plane Crash Report : बोइंग विमान का स्विच खुद ऑन या ऑफ नहीं हो सकता, इरादतन किया गया होगा बंद; जिसने कराई दुर्घटना

नागरिकता का प्रमाण नहीं है आधार कार्ड, लेकिन बिहार में मतदाता सूची के सत्यापन में इसे शामिल ना करने पर सुप्रीम कोर्ट चिंतित

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel