Table of Contents
Shaik Rasheed : चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 में लगातार पांचवीं हार के बाद जीत नसीब हुई है. टीम जब 14 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में उतरी तो रचिन रविंद्र के साथ चेन्नई की पारी की शुरुआत युवा खिलाड़ी शेख रशीद ने की. शेख रशीद अपना डेब्यू मैच खेल रहे थे और छोटी सी पारी में उन्होंने 19 गेंद में 27 रन बनाएं, जिसमें छह चौका शामिल था. आंध्र प्रदेश का यह युवा खिलाड़ी अपनी पारी के साथ चर्चा में है और अबतक इसके बारे में जानने की इच्छा करने वालों की संख्या 10 लाख से अधिक हो गई है. गूगल के टॉप ट्रेंड में वह नंबर एक पर बना हुआ है.
कौन है शेख रशीद?
शेख रशीद पर चयनकर्ताओं की नजर तब गई थी जब उसने अंडर 19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम के उप-कप्तान भी रहे. शेख रशीद ने अंडर19 विश्वकप के सेमीफाइनल और फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से टीम जीती. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेख रशीद ने 94 रन बनाए थे, जबकि फाइनल में 50 रन का योगदान दिया था और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में शेख रशीद का जन्म हुआ है. गुंटूर पूरे देश में मिर्च और कपास के लिए प्रसिद्ध है. अंडर 19 के अलावा शेख रशीद का बल्ला रणजी ट्रॉफी में भी चला और शेख रशीद ने दोहरा शतक जड़ा.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 लाख में है खरीदा
अंडर 19 और रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद शेख रशीद को आईपीएल में मौका मिला और 2024 में चेन्नई की टीम ने रशीद को 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा, उसके बाद रशीद को 30 लाख देकर टीम में रखा गया. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लखनऊ में शेख रशीद को मौका मिला और उन्होंने संतोषजनक प्रदर्शन किया. चेन्नई की पारी की शुरुआत करने की वजह से रशीद के नाम की चर्चा जोरों पर है.
क्या है शेख रशीद की खासियत
महेंद्र सिंह धोनी ने शेख रशीद को पारी की शुरुआत करने का मौका दिया, जो यह साबित करता है कि कैप्टन कूल को रशीद पर भरोसा है. रशीद की बैटिंग बहुत क्लास की मानी जाती है, जिसमें वे शानदार खेल दिखाते हैं. उनके पास बैटिंग की शानदार तकनीक है और वे काफी कूल रहकर अपनी बैटिंग करते हैं. शेख रशीद एक आम मध्यमवर्गीय परिवार से हैं और उनके पिता ने उन्हें निखारने के लिए काफी मेहनत की है. शेख रशीद के पिता प्रतिदिन 40 किलोमीटर की दूरी तय करके उन्हें क्रिकेट की कोचिंग दिलाने लाते थे. आईपीएल में अपने डेब्यू से शेख रशीद बहुत खुश हैं और कहा है कि वे अच्छा खेल रहे थे, पर एक गलती हो गई है, आगे के मैचों में वे कोशिश करेंगे कि वे गलतियां ना हों.
Also Read : 277 लोगों की हत्या का आरोपी ब्रह्मेश्वर मुखिया राक्षस था या मसीहा, उसके आतंक की पूरी कहानी
जब बिहार में एक साथ बिछा दी गईं थीं 30–40–50 लाशें, नरसंहारों की कहानी कंपा देगी रूह
पंबन ब्रिज और रामसेतु का है रामेश्वरम से खास नाता, क्यों सरकार ने बनाई थी रामसेतु को तोड़ने की योजना
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें