Table of Contents
Shefali Jariwala Death : 2002 में एक रीमेक साॅन्ग आया था कांटा लगा. इसकी दिलकश अदाकारा शेफाली जरीवाला की मौत हो गई है. मात्र 42 साल की उम्र में शेफाली जरीवाला की मौत हुई है. शुक्रवार रात उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डाॅक्टर्स का कहना कि जब शेफाली को अस्पताल लाया गया था, तो उसकी मौत हो चुकी थी. उसके शव का पोस्टमार्टम हो रहा है, जो कई सवाल खड़े करता है, हालांकि पुलिस ने अभी तक शेफाली जरीवाला की मौत पर स्पष्ट कुछ नहीं कहा है, लेकिन यह माना जा रहा है उनकी मौत के पीछे कुछ रहस्य छुपे हो सकते हैं.
शेफाली जरीवाला के जीवन में थीं कई परेशानियां
शेफाली जरीवाला की मौत क्यों और कैसे हुई, इसका सच कुछ समय बाद जरूर उजागर हो जाएगा, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि उनका जीवन सामान्य नहीं चल रहा था. शेफाली ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें मिरगी की बीमारी थी जिससे उबरने के लिए उन्होंने अपने डाइट और लाइटस्टाइल पर काफी ध्यान दिया. अपनी बीमारी की वजह से शेफाली ने कई प्रोजेक्ट्स भी छोड़ दिए थे, इस बात को उन्होंने अपने इंटरव्यू में माना है. शेफाली की पहली शादी सिंगर गुरमीत सिंह से हुई थी, लेकिन इस शादी में उन्हें सिर्फ टाॅर्चर ही मिला. इस वजह से शादी के पांच साल बाद शेफाली ने तलाक ले लिया. 2014 में शेफाली ने पराग त्यागी से शादी की थी. पराग त्यागी और शेफाली के बीच उम्र का अच्छा-खासा फासला था, जिसकी वजह से शेफाली मां नहीं बन पा रहीं थीं और यह उनके जीवन में दुख का एक बड़ा कारण था.
माॅडल और एक्ट्रेस पर रहता है अपनी ब्यूटी को बनाकर रखने का प्रेशर

माॅडल और एक्ट्रेसेस पर इस बात का प्रेशर रहता है कि वो अपनी ब्यूटी और फिटनेस को बनाकर रखें. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें काम मिलना बंद हो जाता है और सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो जाता है जिसमें उनकी बाॅडी शेमिंग की जाती है और उनके बारे में अनर्गल बातें भी जाती हैं, जो कहीं ना कहीं उन एक्ट्रेसेस पर प्रेशर क्रिएट करती हैं, जिसकी वजह से वे अपने आप को फिट रखने के लिए ना सिर्फ जरूरत से ज्यादा वर्कआउट करती है, बल्कि कई तरह की दवाइयां और ड्रग्स का प्रयोग भी करती हैं. कई बार स्टेरॉयड, ड्रग्स या अत्यधिक कैफीन के प्रयोग से भी कार्डियक अरेस्ट की समस्या सामने आ जाती है. सिद्धार्थ शुक्ला, पुनीत राजकुमार, सिंगर केके, राज कौशल जैसे एक्टर भी कार्डिएक अरेस्ट का शिकार हो चुके हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अत्यधिक वर्कआउट, तनावपूर्ण जीवन और फिटनेस सप्लीमेंट का अत्यधिक प्रयोग भी हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट का कारण बनता है.
Also Read : सारे जहां से अच्छा… से अंतरिक्ष से नमस्कार तक, 1962-2025 तक कैसी रही भारत की स्पेस जर्नी
एससीओ समिट में चीन की दादागिरी का भारत ने दिया जवाब, जॉइंट डिक्लेरेशन पर साइन करने से किया इनकार
50 Years of Emergency : क्या था तुर्कमान गेट कांड, जिसे बताया गया इमरजेंसी का काला अध्याय
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें