Table of Contents
Shubhanshu Shukla Axiom 4 : अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने से पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने एक मैसेज भेजा है, जिसमें उन्होंने अंतरिक्ष से नमस्कार मैसेज भेजा है. उन्होंने अपने मैसेज में यह कहा है कि वे सबकुछ बच्चे की तरह सीख रहे हैं. उन्होंने बताया कि वैक्यूम में तैरना एक अद्भुत अनुभव था. अंतरिक्ष यान से वीडियो लिंक के माध्यम से अपना अनुभव साझा करते हुए शुभांशु शुक्ला ने बताया कि वे एक्सिओम-4 के प्रक्षेपण से पहले 30 दिनों तक वे कोरेंटिन रहे, इसलिए बाहर जो कुछ चल रहा था, उससे वे अनभिज्ञ थे. उनके दिमाग में केवल यह चल रहा था कि उन्हें बस जाने दिया जाए.
शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बने
एक्सिओम-4 मिशन का ड्रैगन कैप्सूल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ गया है. इस ऐतिहासिक क्षण के साथ ही शुभांशु शुक्ला पहले ऐसे भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने अंतरिक्ष स्टेशन में प्रवेश किया है. शुभांशु शुक्ला इस मिशन में बतौर पायलट शामिल हुए हैं. यह मिशन 14 तक का है और इस दौरान शुभांशु शुक्ला मीटर 0‑ग्रेविटी अनुभव और लाइव सिस्टम प्रशिक्षण लेंगे, जो गगनयान मिशन के लिए बहुत लाभकारी होगा. ड्रैगन कैप्सूल की अंतरिक्ष स्टेशन से डॉकिंग भारतीय समयानुसार शाम के 4.02 बजे हुई है. ड्रैगन कैप्सूल का प्रक्षेपण 25 जून को दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर किया गया था.
क्या है भारत का गगनयान मिशन, जिसके लिए चुने जा चुके हैं शुभांशु शुक्ला
गगनयान मिशन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का पहला मानवीय अंतरिक्ष मिशन है. इस मिशन का उद्देश्य अंतरिक्ष यात्रियों को वहां भेजना और उनकी सुरक्षित वापसी कराना है. गगनयान मिशन का उद्देश्य तीन भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को लगभग 400किमी की कक्षा में 3 – 7दिन तक ले जाना और फिर समुद्र में सुरक्षित लैंडिंग कर वापस लाना है. इस मिशन की तैयारी की जा रही है और कई तरह के टेस्ट किए जा रहे हैं. शुभांशु शुक्ला को एक्सिओम-4 मिशन पर भेजना भी इसी मिशन की तैयारी का हिस्सा है. इस मिशन में वे वैक्यूम में रहना, जीना और खाना सीख रहे हैं.
कैसी रही है भारत की स्पेस जर्नी
युग | उपलब्धियाँ |
---|---|
1962–80 | साउंडिंग रॉकेट, Aryabhata, SLV‑3 |
1981–2007 | INSAT/GSAT, PSLV, GSLV विकास |
2008–14 | Chandrayaan‑1, Mangalyaan |
2019–24 | Chandrayaan‑2/3, Aditya‑L1, RLV, SpaDEx, XPoSat |
2025–40 | Gaganyaan मानव मिशन, स्पेस स्टेशन, चंद्र मानव मिशन |
भारत की स्पेस जर्नी की शुरुआत भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति (Indian National Committee for Space Research, INCOSPAR) से शुरू होती है, जब 1962 में इसका गठन अंतरिक्ष अनुसंधान के लिए किया गया था. इस अनुसंधान समिति का नेतृत्व डॉ विक्रम साराभाई ने किया था. इसरो के गठन से पहले यही समिति अंतरिक्ष अनुसंधान का काम कर रही थी. 1963 में थुम्बा से पहला साउंडिंग रॉकेट लॉन्च हुआ जिसने भारत को अंतरिक्ष यात्रा की ओर अग्रसर किया. उसके बाद 1975 में पहला भारतीय उपग्रह आर्यभट्ट सोवियत लॉन्चर से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया. 1980 में स्वदेशी SLV‑3 रॉकेट द्वारा रोहिणी उपग्रह को लॉन्च इतिहास रचा गया. 1993 में अत्यधिक भरोसेमंद PSLV का पहला सफल मिशन हुआ उसके बाद में यह विदेशी उपग्रहों को स्थापित करता रहा. धीरे-धीरे भारत ने अपने अंतरिक्ष अनुसंधान को और आगे बढ़ाया और 2008 से 2014 के बीच चंद्र और मंगल अभियान चलाया. Chandrayaan‑1 से Chandrayaan-3 तक भारत ने सफलता के कई झंडे गाड़े. आज भारत इस स्थिति में है कि 2026 में गगनयान मिशन की तैयारी कर रहा है. इसरो की स्थापना 1969 में की गई थी और भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति को इसमें शामिल कर दिया गया था.
1986 की बात है, एक एयर होस्टेस थीं नीरजा भनोट; जो 360 लोगों की जान बचाते हुए कुर्बान हुईं
क्या आपको याद है चरखी दादरी की दुर्घटना, जिसमें हुई थी दो विमानों में टक्कर और 349 मौत
बिहार के योग गुरु धीरेंद्र ब्रह्मचारी, जो इमरजेंसी में थे इंदिरा गांधी के खास सलाहकार
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें