23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस हिंदू मंदिर की वजह से छिड़ा है थाईलैंड-कंबोडिया के बीच संघर्ष, 16 की मौत

Thailand-Cambodia Conflict : 1907 में कंबोडिया और थाईलैंड के बीच एक समझौता हुआ था, जिसकी वजह से सीमा क्षेत्र को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति बनी और यहीं से पनपा दोनों देशों के बीच सीमा विवाद. उस वक्त कंबोडिया पर फ्रांस का शासन था और थाईलैंड एक स्वतंत्र देश. थाईलैंड की खासियत यह है कि यह आजतक किसी उपनिवेश का हिस्सा नहीं बना है. 1907 से जो सीमा विवाद शुरू हुआ है वह आज भी जारी है और जिस क्षेत्र को लेकर यह विवाद ज्यादा गहराता है वह 11 शताब्दी में बना एक हिंदू मंदिर है.

Thailand-Cambodia Conflict : थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा विवाद आज का नहीं है. यह विवाद 1907 में पनपा था जब थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा समझौता हुआ था. उस वक्त कंबोडिया पर फ्रांस का शासन था. इस समझौते के तहत दोनों देशों का जो मानचित्र है, उसमें फ्रांस ने अपना दबदबा कायम करते हुए कंबोडिया को सीमा पर स्थित एक हिंदू मंदिर पर अधिकार दे दिया, जो भगवान शिव को समर्पित है. कंबोडिया की आजादी के बाद थाईलैंड ने उस मंदिर पर अपना कब्जा जमा लिया, तब कंबोडिया इंटरनेशनल कोर्ट आॅफ जस्टिस पहुंचा, जहां से फैसला उसके पक्ष में हुआ, लेकिन एक बार फिर इस मंदिर को लेकर दोनों देश आमने-सामने हैं.

क्या है विवाद


कंबोडिया पर फ्रांस के शासन के दौरान थाईलैंड से 1904-07 के दौरान सीमा समझौता हुआ. उस दौरान जो मानचित्र बना, उसमें से कंबोडिया के हिस्से में जो आया, उसपर थाईलैंड अपना दावा ठोंकता है. उसका कहना है कि समझौते के दौरान भ्रम की स्थिति थी और थाईलैंड के हिस्सों को भी कंबोडिया में दिखा दिया गया. यों में जो मानचित्र बने, उनमें कुछ क्षेत्रों को कंबोडिया का हिस्सा दिखाया गया, जबकि थाईलैंड उसपर अपना दावा करता है. दरअसल एक ही क्षेत्र को दो अलग-अलग दस्तावेजों में अलग-अलग देश का हिस्सा बताया गया है, जिसकी वजह से विवाद बना हुआ है. इस सीमा विवाद में जिस क्षेत्र को लेकर सबसे ज्यादा विवाद है वो है प्रीह विहियर (Preah Vihear) मंदिर. यह मंदिर थाई-कंबोडिया सीमा पर एक पहाड़ी पर स्थित है. कंबोडिया जब 1953 में स्वतंत्र हुआ तो थाईलैंड ने इस मंदिर पर कब्जा कर लिया. उसके बाद कंबोडिया ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में शिकायत की, जिसके बाद मंदिर पर कंबोडिया का फिर से कब्जा हो गया, लेकिन मंदिर के आसपास के क्षेत्र पर जो करीब 5 किलोमीटर तक फैला है, थाईलैंड ने अपना कब्जा बनाए रखा. इसी वजह से दोनों देश के बीच तनातनी जारी है.

क्या है ताजा विवाद

कंबोडिया और थाईलैंड के बीच जो सीमा विवाद है उसकी वजह से दोनों देशों के बीच तनातनी होती रहती है. इन देशों की राजनीति का भी असर सीमा विवाद पर पड़ता है. थाईलैंड में सेना और सरकार के बीच हमेशा ठनी रहती है जिसमें इस सीमा विवाद का काफी उपयोग किया जाता है. जब भी थाईलैंड में लोकतांत्रिक सरकार बनती है, सेना उसे कमजोर करने के लिए सीमा विवाद को देश के स्वाभिमान से जोड़कर उठाती है और तख्तापलट तक कर चुकी है. हाल ही में कंबोडिया की सरकार की ओर से प्रीह विहियर मंदिर में राष्ट्रगान बजाया गया, क्योंकि इसे वे अपने राष्ट्रीय गौरव का विषय समझते हैं और इसके जरिये वहां राजनीति भी होती है. इसी वजह से थाईलैंड ने गोलीबारी शुरू कर दी है और दोनों देशों के बीच तीव्र लड़ाई छिड़ गई है. प्रीह विहियर मंदिर 11 शताब्दी में बनाया गया मंदिर है, जिसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर के रूप में चिह्नित भी किया है.

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

संघर्ष की क्या है स्थिति

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच ताजा सीमा विवाद 24 जुलाई को शुरू हुआ है. दोनों देशों ने टैंक के जरिए भी गोलीबारी की है और इसके और बढ़ने की आशंका भी है. दोनों पक्ष का कहना है कि अगला पक्ष इस संघर्ष के लिए जिम्मेदार है और थाईलैंड ने यह स्पष्ट कहा है कि किसी तीसरे मध्यस्थ की मध्यस्थता में यहां संघर्षविराम नहीं होगा, सिर्फ और सिर्फ दोनों पक्ष ही शांति करवा सकते हैं. बढ़ते सीमा संघर्ष में कम से कम 16 लोग मारे गए हैं और हजारों विस्थापित हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें : SIR : क्या बिहार में वोटर्स से छिन रहा है मतदान का अधिकार या उचित वोटर्स को मिल कर रहेगा हक

नागरिकता का प्रमाण नहीं है आधार कार्ड, लेकिन बिहार में मतदाता सूची के सत्यापन में इसे शामिल ना करने पर सुप्रीम कोर्ट चिंतित

मुसलमानों में कैसे तय की जाती हैं जातियां, जातिगत जनगणना से अरजाल और अजलाफ को क्या हो सकता है फायदा?

बिहारियों को क्यों काटता है आईएएस बनने का कीड़ा? इतिहास से जानिए वजह

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel