23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mangalsutra Tradition : पूरे भारत में विवाहित स्त्री जिसपर जान छिड़कती है, वो है मंगलसूत्र

Tradition Of Mangalsutra : हिंदू स्त्रियां विवाह के वक्त कुछ पहचान धारण करती हैं, जो उनके विवाहित होने का प्रतीक होने के साथ ही पति की लंबी उम्र और सुखद जीवन का सूचक भी होता है. इनमें से एक है मंगलसूत्र. सिंदूर के बाद अगर किसी प्रतीक की पूरे भारतवर्ष में मान्यता है, तो वो है मंगलसूत्र. मंगलसूत्र की परंपरा कब शुरू हुई, ये बता पाना तो कठिन है, लेकिन धार्मिक ग्रंथों में से इसे देवी पार्वती से जोड़कर देखा जाता है. 300 ईसा पूर्व में लिखे गए तमिल साहित्य में भी मंगलसूत्र का जिक्र मिलता है.

Tradition Of Mangalsutra : भारतीय समाज में मंगलसूत्र एक विवाहित भारतीय महिला की पहचान और उसका विशेष आभूषण है. मंगलसूत्र को उसी तरह की मान्यता है, जिस तरह की मान्यता सिंदूर को है. विवाह के मौके पर एक स्त्री को उसका पति मंगलसूत्र पहनाता है और वह स्त्री आजीवन उस मंगलसूत्र को धारण करती है, जबतक कि उसका पति जीवित रहे.

कहां से शुरू हुई थी मंगलसूत्र की परंपरा

भारतीय पौराणिक कथाओं में मंगलसूत्र को माता पार्वती से जोड़कर बताया जाता है. कथाओं में यह बताया गया है कि तपस्या के बाद जब शिव और पार्वती का विवाह हुआ, तो उन्होंने काले मोतियों की माला पहनी थी, वहीं से मंगलसूत्र पहनने की परंपरा की शुरुआत हुई. मंगलसूत्र की परंपरा की जड़ें दक्षिण भारत से मिलती हैं. प्राचीन तमिल साहित्य जिसे संगम साहित्य भी कहा जाता है, उसमें एक विशेष प्रकार के आभूषण का जिक्र मिलता है जिसे थाली कहा जाता था. थाली को ही आधुनिक काल में मंगलसूत्र कहा जाता है. तमिल साहित्य का काल 300 ईसापूर्व है.तमिलनाडु में इसे थाली, महाराष्ट्र में मंगलसूत्र और आंध्रप्रदेश में भी थाली ही कहा जाता था. मनुस्मृति और चाणक्य के अर्थशास्त्र में विवाहित स्त्रियों द्वारा पहने जाने वाले गहने का जिक्र है, जिसे मंगलसूत्र तो नहीं कहा जाता था, लेकिन विशेष गहना जरूर कहा जाता था.

Tradition Of Mangalsutra In South India
दक्षिण-भारत से हुई मंगलसूत्र की शुरुआत

मंगलसूत्र किस बात का प्रतीक है?

मंगलसूत्र एक विवाहित स्त्री का प्रतीक है, जिसे स्त्रियां पति की लंबी आयु की कामना से पहनती हैं.प्राचीन समय में इसे मंगलसूत्र तो नहीं कहा जाता था, लेकिन कंठसूत्र और कंठथाली जैसे नाम भी मिलते हैं. मंगलसूत्र सोने का बना होता है और इसे काले मोती के साथ भी पहना जाता है.

दक्षिण भारत से उत्तर भारत पहुंचा मंगलसूत्र

मंगलसूत्र की परंपरा दक्षिण भारत से होते हुए उत्तर भारत पहुंची और आज के समय में यह पूरे भारत में विवाहित स्त्रियों का सर्वप्रमुख गहना है. मंगलसूत्र के बिना एक विवाहित स्त्री एक पल भी नहीं बिताती है. मंगलसूत्र उतारना अपशकुन माना जाता है. आज के समय में मंगलसूत्र उत्तर भारत में भी विवाहित स्त्री के लिए अनिवार्य गहना हो गया है, जिसे वो शादी के बाद से पहनती है. उत्तर और दक्षिण भारत के बीच जब संस्कृतियों का आदान-प्रदान ज्यादा बढ़ा तो मंगलसूत्र उत्तर भारत आ गया. उससे पहले उत्तर भारत में सिंदूर ही विवाहित स्त्री की पहचान होता था.बिहार और उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों में एक आभूषण ढोलना पहना जाता है, उसे भी विवाहित स्त्री के लिए अनिवार्य माना जाता है.

Also Read: Sindoor tradition : हिंदू महिला के लिए क्यों इतना खास है सिंदूर, 5000 साल पुराने सभ्यता में भी मिलती है ये परंपरा

मुर्शिदाबाद की स्थापना एक हिंदू ब्राह्मण बाद में मुसलमान बने मुर्शिद कुली खान ने की थी

बेलछी गांव में हुआ था बिहार का पहला नरसंहार, 11 दलित की हत्या कर आग में झोंक दिया गया था

हिंदू और मुसलमान के बीच भारत में नफरत की मूल वजह क्या है?

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel