23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुआ टाई तो 6 जनवरी को Contingent Election के जरिए होगा फैसला

US Election Results : अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, इसको लेकर बेसब्री बढ़ती जा रही है क्योंकि अमेरिकी चुनाव के इतिहास में इतना करीबी मुकाबला इससे पहले नहीं देखा गया था. पोल की मानें तो राष्ट्रपति पद के चुनाव में दोनों उम्मीदवारों में से कोई भी बढ़त नहीं बना पाए हैं. अब सवाल यह है कि अगर दोनों में से किसी उम्मीदवार को बहुमत नहीं मिला और टाई हो गया तब क्या होगा?

US Election Results : अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन के चुनावी मैदान से हटने के बाद जब कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल हुईं थीं तो वो डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त बनाए हुई थीं, लेकिन बाद में डोनाल्ड ट्रंप ने कई ऐसे दांव खेले कि मतदान से ठीक पहले कमला हैरिस पिछड़ने लगी लगीं और अब स्थिति यह है कि दोनों उम्मीदवार में से विजयी कौन होगा यह बता पाना पोल के लिए मुश्किल हो गया है. अमेरिकी चुनाव की प्रक्रिया काफी जटिल है और राष्ट्रपति का चुनाव इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए होता है.

Whatsapp Image 2024 11 05 At 7.00.28 Pm
कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुआ टाई तो 6 जनवरी को contingent election के जरिए होगा फैसला 3


कोई भी उम्मीदवार 270 के आंकड़े तक नहीं पहुंचा तब क्या होगा?


अमेरिका में इलेक्टोरल कॉलेज ही तय करता है कि कौन सा उम्मीदवार राष्ट्रपति पद तक पहुंचेगा और इलेक्टोरल कॉलेज का निर्धारण राज्यों की जनसंख्या के आधार पर होता है. इसलिए पापुलर वोट पाने के बाद भी कोई उम्मीदवार चुनाव हार जाता है. हालांकि यह रेअर स्थिति है लेकिन अगर कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप 270 का आंकड़ा प्राप्त करने में चूक गए और 260-269 की बराबरी की स्थिति बन गई तो अमेरिकी संविधान के अनुसार कंटिंजेंट इलेक्शन होगा. कंटिंजेंट इलेक्शन में कांग्रेस के ऊपर यह जिम्मेदारी होती है कि वह देश का अगला राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुने. कंटिंजेंट इलेक्शन में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में राज्य का प्रतिनिधिमंडल वोट करता है और बहुमत के आधार पर राष्ट्रपति को चुनाव जाता है.


कब होगा कंटिंजेंट इलेक्शन (Contingent election)

अमेरिकी चुनाव में अगर कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच टाई हुआ तो अमेरिका को अपना राष्ट्रपति छह जनवरी के बाद मिलेगा क्योंकि उसी वक्त कांग्रेस के सदस्य मिलेंगे और यह तय होगा कि किसी उम्मीदवार को बहुमत नहीं मिला है और कंटिंजेट इलेक्शन इलेक्शन के लिए मतदान होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति को 20 जनवरी 2025 को शपथ ग्रहण करना है.

Also read :अमेरिकी राष्ट्रपति कांग्रेस से पारित विधेयक को कानून बनने से रोक सकता है, ये हैं विशेषाधिकार और वेतन

US Election Day : राष्ट्रपति चुनाव का कब आएगा रिजल्ट, विस्तार से जानें चुनाव की पूरी प्रक्रिया

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel