23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या होता है ‘नॉनवेज मिल्क’, क्या हमारे सात्विक दूध से हो सकता है इसका मुकाबला?

Non-Veg Milk : भारतीयों के लिए दूध सबसे शुद्ध आहार है, यही वजह है कि दूध भगवान को अर्पित किया जाता है. भगवान का भोग और व्रत का आहार भी दूध से बनाया जाता है. अगर वही पवित्र और सात्विक दूध अगर ‘नॉनवेज मिल्क’ हो जाए, तो क्या होगा? अमेरिका इस कोशिश में है कि वह भारतीय बाजारों को ‘नॉनवेज मिल्क’ से भर दे.

Non-Veg Milk : क्या आपने ‘नॉनवेज मिल्क’ के बारे में सुना है? यह सवाल इसलिए क्योंकि दूध को हमारे यहां सात्विक भोजन में सबसे ऊपर रखा जाता है. सात्विक भोजन उसे कहा जाता है जो ताजा, स्वच्छ और बिना किसी हिंसा के प्राप्त होता है. लेकिन अमेरिका यह कोशिश कर रहा है कि वह हमारे देश में ‘नॉनवेज मिल्क’ की बिक्री शुरू हो. भारत-अमेरिका के बीच होने वाले व्यापार समझौते में अमेरिका यह कोशिश कर रहा था, कि वह ‘नॉनवेज मिल्क’की ब्रिकी हमारे यहां करें, लेकिन भारत सरकार ने उसकी इस कोशिश को सिरे से खारिज कर दिया है. भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका से वही डेयरी प्रोडक्ट लिए जाएंगे जो शाकाहारी गायों से प्राप्त होंगे अन्यथा भारत को उनके डेयरी प्रोडक्ट की जरूरत नहीं है.

क्या है ‘नॉनवेज मिल्क’ और क्यों हो रही है इसकी चर्चा

भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक समझौते की बात चल रही है और इस समझौते के तहत अमेरिका भारत के कृषि और डेयरी क्षेत्रों में दखल चाहता है. ‘नॉनवेज मिल्क’ उस दूध को कहते हैं, जो मांसाहारी गाय और अन्य जानवरों से प्राप्त किया जाता है. जबकि हमारे देश में जो दूध और उसके उत्पाद मौजूद हैं वो पूरी तरह से शाकाहारी जानवरों से प्राप्त होते हैं. भारतीय संस्कृति में दूध को सबसे शुद्ध आहार के रूप में गिना जाता है, जो सौ फीसदी शाकाहारी और सात्विक है. सात्विक भोजन प्राकृतिक होता है और यह रासायनिक खाद्य पदार्थों, प्रिजर्वेटिव और प्रोसेस्ड चीजों के बिना होता है. चूंकि हमारी संस्कृति में गाय और गाय के दूध का महत्व एक शुद्ध भोजन के रूप में है, इसलिए जब ‘नॉनवेज मिल्क’ की बात हुई, तो यह चर्चा का विषय बन चुका है. ‘नॉनवेज मिल्क’ ने लोगों में भ्रम और विवाद की स्थिति को पैदा किया है.

कैसे तैयार होता है ‘नॉनवेज मिल्क’ और यह हमारे यहां के दूध से कैसे अलग है

‘नॉनवेज मिल्क’ का उत्पादन गाय, भैंस और दुधारू जानवरों के जरिए ही होता है. लेकिन इस दूध को प्राप्त करने के लिए दुधारू गायों को मांस से तैयार आहार दिए जाते हैं. इन दुधारू जानवरों को जानवरों के खून से तैयार आहार भी दिया जाता है. इन शाकाहारी जानवरों को मांस खिलाने का उद्देश्य सिर्फ दूध का उत्पादन बढ़ाना और उसमें दूध की मात्रा को बढ़ाना है. ‘नॉनवेज मिल्क’ की जानकारी देते हुए डायटीशियन स्नेहा वर्मा बताती हैं कि हम यही जानते हैं कि गाय और भैंस जैसे दुधारू जानवर शाकाहारी हैं, जिन्हें ग्रास फीड एनिमल कहा जाता है, मीट फीट एनिमल ये नहीं हैं. इनके दांतों की बनावट भी मांस खाने योग्य नहीं है. अगर हम एक सिंह के दांत को देखें और एक गाय के दांत की बनावट को देखें तो पाएंगे कि उसमें बहुत अंतर है. बावजूद इसके जब इन शाकाहारी जानवरों को मांसाहार कराया जाता है तो उनसे प्राप्त दूध को ‘नॉनवेज मिल्क’ कहा जाता है. ‘नॉनवेज मिल्क’ का बायोलॉजिकल वैल्यू भी जाता है, क्योंकि वे मांसाहारी जानवरों से प्राप्त होता है. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अंडे में जो प्रोटीन होता है उसे संपूर्ण माना जाता है, जबकि दाल और दूध में प्राप्त प्रोटीन को संपूर्ण नहीं माना जाता है. इस लिहाज से ‘नॉनवेज मिल्क’ का बायोलॉजिकल वैल्यू हमारे यहां के दूध से ज्यादा होता है.

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

विज्ञान के अनुसार क्या दूध नॉनवेज होता है?

विज्ञान के अनुसार दूध को नॉनवेज नहीं माना जाता है कि क्योंकि यह किसी पशु के शरीर का अंग नहीं है, जिसे उसे मारकर प्राप्त किया जाता हो. यह दुधारू गायों के स्तन से निर्मित एक तरल पदार्थ है, जिसे जानवर को नुकसान पहुंचाए बिना प्राप्त किया जाता है. इस लिहाज से इसे शाकाहारी ही माना जाता है, हालांकि वीगन लोग इसे नॉनवेज बताते हैं क्योंकि उनका मानना है कि इसे प्राप्त करने के लिए पशु को बहुत कष्ट दिया जाता है.

भारतीय संस्कृति में गाय और उसका दूध

भारतीय संस्कृति में गाय को माता का दर्जा दिया गया है. जिन बच्चों को माता का दूध नहीं मिल पाता, उनके लिए गाय का दूध सर्वोत्तम माना गया है. गाय को हमारे पूजनीय माना गया है. गाय को पूरी तरह शाकाहारी जानवर की श्रेणी में रखा गया है और उसका आहार भी पूरी तरह सात्विक है. हमारे यहां गाय का दूध भगवान को अर्पित किया जाता है और उसे प्रसाद स्वरूप ग्रहण भी किया जाता है. कहने का आशय यह है कि हमारे देश में गाय का दूध बहुत ही पवित्र माना जाता है, इसलिए अगर उसे नॉनवेज की श्रेणी में लाया जाएगा तो आम लोगों को परेशानी होगी.

ये भी पढ़ें : Shubhanshu Shukla : क्या है अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन, जहां 18 दिन गुजार कर लौटे हैं शुभांशु शुक्ला?

 Air India Plane Crash Report : बोइंग विमान का स्विच खुद ऑन या ऑफ नहीं हो सकता, इरादतन किया गया होगा बंद; जिसने कराई दुर्घटना

 कानूनन क्या होगी बच्चे की जाति अगर माता-पिता अलग जाति के हैं और परिस्थितियां कुछ इस तरह की हैं…

सिर्फ बिहारी महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण का लाभ, जानिए कैसे तय होगा बिहार का डोमिसाइल

क्या है ‘नॉनवेज मिल्क’ ?

मांसाहारी दुधारू जानवरों से प्राप्त दूध को ‘नॉनवेज मिल्क’ कहा जाता है.

क्या दूध नॉनवेज होता है?

विज्ञान के अनुसार दूध नॉनवेज नहींहोता है, यह एक शाकाहारी उत्पाद है.

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel