24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोस्टिंग काॅमेडी यानी भारी बेइज्जती, फिर भी क्यों है दीवानगी

Roasting In Comedy : इंडियाज गॉट लेटेंट शो विवादों में है. इसके साथ ही तमाम रोस्टिंग शो के अस्तित्व और रोस्ट करने की शैली पर भी सवाल खड़े हुए हैं? आखिर क्या है रोस्टिंग और क्यों इसे लेकर देश में मचा है बवाल?

Roasting In Comedy : जब आपके सामने रोस्टिंग शब्द आता है, तो आप उसके क्या मायने समझते हैं? अगर आप किसी चीज को आग में पकाने को ही सिर्फ रोस्टिंग समझते हैं, तो आप गलती कर रहे हैं, क्योंकि रोस्टिंग का एक अर्थ यह भी है कि आप किसी की उसके सामने भारी बेइज्जती कर दें.

क्या है रोस्टिंग?

जैसा कि हम सब जानते हैं रोस्टिंग की प्रक्रिया सीधे आग में पकाने को या अत्यधिक हीट के साथ किसी चीज को पकाने को कहा जाता है. आजकल रोस्टिंग काॅमेडी शो का हिस्सा बन गया है, जिसमें किसी विशेष मेहमान को बुलाकर उसकी इतनी बेइज्जती की जाती है कि वह उत्तेजित होकर हीट कमेंट करे. इसे मजा–मस्ती के तौर पर देखा जाता है. रोस्टिंग काॅमेडी किसी व्यक्ति के धैर्य की भी परीक्षा है कि वह कितनी बातों को पचा सकता है और सामने वाले को यह सोचने पर मजबूर कर दे कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. यूट्‌यूब कल्चर में रोस्टिंग शो खूब चर्चित हैं और इन्हें देखने वालों की संख्या लाखों और करोडों में है.

कब और कहां हुई रोस्टिंग की शुरुआत?

Us Comedy Show
अमेरिका से हुई रोस्टिंग की शुरुआत

रोस्टिंग की शुरुआत अमेरिका से हुई है. यहां किसी व्यक्ति को अपमानित करने के लिए हास्य की इस शैली का प्रयोग किया जाता था. इस कार्यक्रम में जिसे रोस्ट किया जाता है, वह अपने प्रशंसकों और मित्रों केस होता है और रोस्टमास्टर यानी कार्यक्रम का संचालक उसे अपमानित करने की कोशिश करता है. वह उसपर इस तरह के इल्जाम और लगाता है, जिसका जवाब देना रोस्ट होने वाले के लिए बहुत कठिन हो. उम्मीद यह की जाती है कि वह व्यक्ति इसे अपमान की तरह नहीं बल्कि हास्य की तरह लेगा. कहा तो यह जाता है कि सबसे पहली बार रोस्ट शो 1949 में न्यूयार्क में आयोजित किया गया था, जिसमें फ्रांसीसी गायक मौरिस शेवेलियर शामिल हुए थे. इंटरनेट के युग में रोस्ट शो चल रहे हैं और इसे देखने वालों की संख्या भी बहुत है.

रोस्टिंग शो क्यों है विवादों में

यूट्‌यूबर समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंटमें एक दूसरे यूट्‌यूबर  रणबीर इलाहाबादिया ने बहुत ही असहज करने वाली और अशोभनीय टिप्पणी कर दी, जिसकी वजह से यह शो विवादों में है. एफआईआर दर्ज हो चुका है और दोनों ही यूट्‌यूबर समय रैना और रणबीर इलाहाबादिया परेशानी में हैं. इनके खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज हुआ है और महिला आयोग ने इन्हें तलब भी किया है. शो में आपत्तिजनक और निम्नस्तर की टिप्पणी के बाद रोस्टिंग शो के अस्तित्व पर सवाल उठ रहे हैं और सब यही कह रहे हैं कि रोस्टिंग शो की कोई मर्यादा नहीं है और यह काॅमेडी के नाम पर फूहड़ कंटेंट परोस रहा है, जो समाज को गलत दिशा देगा.

इसे भी पढ़ें : सवसार से सरना धर्म कोड तक, जानें क्या है मुंडा समाज में धर्म के मायने

History of Munda Tribes 5 : पड़हा राजा के हाथों में होती थी शासन की कमान, आम सहमति से होते थे सभी कार्य

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel