24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या औरतें बेपर्दा मस्जिद में कर सकती हैं प्रवेश?

Women In Mosque : इस्लाम में महिलाओं को मस्जिद में प्रवेश की मनाही तो नहीं है, लेकिन यह माना जाता है कि अगर महिलाएं मस्जिद जाएं तो हिजाब में जाएं और इस्लामिक नियमों का पालन करते हुए जाएं. उनके लिए बिना पर्दा सार्वजनिक स्थलों फिर चाहे वो मस्जिद ही क्यों ना हो जाना मना है. इस लिहाज से डिंपल यादव का बिना पर्दा मस्जिद में प्रवेश करना गलत है.

Women In Mosque: समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता जमाल सिद्दीकी ने मुसलमानों की भावना को आहत करने का आरोप लगाते हुए यह कहा कि उन्होंने मस्जिद में गलत पोशाक में प्रवेश किया है. ऐसा करके उन्होंने मुसलमानों की धार्मिक भावना को आहत किया है. दरअसल सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की एक तस्वीर वायरल है, जिसमें वे मस्जिद के अंदर बैठक करते नजर आ रहे हैं. बीजेपी के नेता ने यह आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव मस्जिद में राजनीतिक बैठक कर रहे हैं, जो कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने सपा नेता और मस्जिद के मुफ्ती मोहिबुल्लाह नदवी की भी निंदा की है, उन्होंने यह सबकुछ मस्जिद में होने दिया. ऐसे में सवाल यह है कि क्या डिंपल यादव ने सचमुच मस्जिद में प्रवेश के नियमों की अवहेलना की है?

मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश को लेकर क्या है नियम?

इस्लाम के अनुसार मस्जिद में महिलाओं का प्रवेश वर्जित नहीं है. हालांकि महिलाओं के लिए घर पर नमाज बेहतर माना गया है, लेकिन अगर वे जाना चाहें, तो मस्जिद में उनके प्रवेश पर रोक नहीं है. पैगंबर मोहम्मद साहब कहते हैं कि अपनी औरतों को मस्जिद जाने से न रोको. उनके इस बयान से यह स्पष्ट है कि इस्लाम में महिलाओं को मस्जिद जाने की पूरी इजाजत है, लेकिन उन्हें पर्दे में रहने की भी सलाह दी गई है, इस तरह यह बात साबित होती है कि जो महिलाएं मस्जिद जाती हैं, उन्हें हिजाब में रहना जरूरी है. साथ ही किसी तरह का कोई सुगंध भी नहीं लगाना है ताकि उनकी ओर किसी का ध्यान ना जाए.

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

भारत में महिलाएं अमूमन घर पर पढ़ती हैं नमाज

भारत में महिलाएं अमूमन घर पर नमाज पढ़ती हैं. उनके लिए मस्जिद में नमाज नहीं होती है. हालांकि शिया मुसलमानों ने महिलाओं के लिए मस्जिद में नमाज का कमरा बनाया है, जहां वे पूरी पर्देदारी के साथ नमाज अदा करती हैं. इस्लामिक नियमों के अनुसार महिला और पुरुष साथ में नमाज अदा नहीं करते हैं. बिरसा एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय की प्रोफसर तजवार इजहार बताती हैं कि हम मस्जिद में जाकर नमाज अदा नहीं करते. हमारे देश में ज्यादातर मस्जिद पुरुषों के लिए बने हैं, जहां महिलाओं को नमाज की इजाजत नहीं है. कुछ मस्जिद ऐसे हैं जहां महिलाएं भी नमाज अदा करती हैं, जैसे दिल्ली का जामा मस्जिद, लेकिन उनके लिए नमाज का कमरा अलग है और वे हिजाब में ही मस्जिद जाती हैं. महिलाओं के मस्जिद जाने पर प्रतिबंध तो नहीं है, लेकिन पर्दे की वजह से उन्हें यह कहा जाता है कि वे घर पर ही नमाज अदा करें.

महिलाएं मस्जिद नहीं जाती हैं : मौलाना तौफीक कादरी

मौलाना तौफीक कादरी कहते हैं कि देश में महिलाओं के मस्जिद जाने पर प्रतिबंध है. उन्हें मस्जिद जाने की इजाजत नहीं है. शिया मुसलमान अपनी औरतों को मस्जिद जाने की इजाजत देते हैं, उनके मस्जिद में औरतों के लिए अलग कमरा होता है, लेकिन सुन्नी मस्जिदों में महिलाएं नहीं जाती हैं. पूरे देश में यही व्यवस्था लागू है. जहां तक बात गैर मुसलमान के प्रवेश का है, तो मस्जिद में धर्म पूछकर प्रवेश नहीं दिया जाता है, कोई भी जो पाक-साफ हो वो मस्जिद में प्रवेश कर सकता है.

ये भी पढ़ें: बिहार की राजनीति में कितना इंपॉर्टेंट हैं मुसलमान?

मुसलमानों में कैसे तय की जाती हैं जातियां, जातिगत जनगणना से अरजाल और अजलाफ को क्या हो सकता है फायदा?

भारतीय मुसलमान क्यों करते हैं अपनी लड़कियों की पाकिस्तान में शादी?

क्या इस्लाम में महिलाओं के मस्जिद जाने पर प्रतिबंध है?

नहीं. इस्लाम महिलाओं को मस्जिद जाने से नहीं रोकता है.

क्या बिना पर्दा महिलाएं मस्जिद जा सकती हैं?

नहीं. पर्दे के बिना महिलाएं मस्जिद में प्रवेश नहीं कर सकती हैं.

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel