23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Zohran Mamdani : सलाम बॉम्बे फिल्म की निर्माता मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी बनेंगे न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर

Zohran Mamdani : जोहरान ममदानी पहले अमेरिकी मुस्लिम हैं, जिन्हें न्यूयॉर्क का मेयर बनने का मौका मिल रहा है. ममदानी ने मेयर का प्राथमिक चुनाव जीत लिया है और अब वे आम चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार होंगे. जोहरान ममदानी में आम भारतीय की रुचि इसलिए है क्योंकि वे भारत की प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और निर्देशक मीरा नायर के बेटे हैं. मीरा नायर ने सलाम बॉम्बे और मानसून वेडिंग जैसी फिल्में बनाई हैं.

Zohran Mamdani : जोहरान ममदानी यह नाम आज सुबह से ही गूगल ट्रेंड में दिख रहा है. इसकी वजह यह है कि जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर का प्राथमिक चुनाव जीत गए हैं और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी एंड्रयू कुओमो को पराजित किया. जोहरान ममदानी अब नवंबर में होने वाले चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार होंगे और न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर होंगे. प्राथमिक चुनाव में जीत के बाद जोहरान ममदानी ने अपने भाषण में कहा कि मैं एक ऐसे शहर के लिए लड़ूंगा जो आपके लिए काम करे. जो आपके लिए सुरक्षित और आपके अधिकारों की रक्षा कर सके.

जोहरान ममदानी को क्यों किया जा रहा है पसंद

Zohran-Mamdani-With-Mother-Meera-Nair
मीरा नायर के साथ जोहरान ममदानी

न्यूयॉर्क शहर के मेयर के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने के बाद जोहरान ममदानी काफी खुश हैं. उन्होंने कहा है कि यह मेरे लिए एक सम्मान की तरह है. 33 वर्षीय जोहरान को 50 प्रतिशत लोगों का वोट मिला है जबकि उनके प्रतिद्वंदी 40 प्रतिशत वोट पर सिमट गए हैं. जोहरान मदानी न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा में एक प्रतिनिधि हैं और खुद को प्रगतिशील और कामकाजी वर्ग की पसंद बताते हैं. जोहरान ममदानी युगांडा के शिक्षाविद महमूद ममदानी और भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर के बेटे हैं. जोहरान का जन्म युगांडा के कंपाला में हुआ और लगभग 7 साल की उम्र में वे अपने माता-पिता के साथ न्यूयॉर्क आ गए. 2018 में, उन्हें अमेरिकी नागरिकता मिली है. जोहरान ने अमेरिका के बोडोइन कॉलेज से अफ्रीकाना अध्ययन में स्नातक की डिग्री ली है. राजनीति में आने से पहले वे कंसल्टेंट के रूप में काम करते थे.

जोहरान ममदानी की जीत का क्या पड़ेगा असर

जोहरान ममदानी की जीत अमेरिका में एक नई राजनीतिक शुरुआत का संकेत देता है. जोहरान ममदानी डेमोक्रेटिक पार्टी के अंदर एक नई तरह की सोच रखते हैं. वे यह कहते हैं कि न्यूनतम वेतन, अफोर्डेबल हाउसिंग और पुलिस सुधार जैसे नियम बनाए जाएं. यह एक नई सोच की ओर इशारा करता है. जोहरान की जीत यह साबित करती है कि न्यूयॉर्क जैसे शहर में लोग प्रगतिशील एजेंडा के बारे में सोच रहे हैं. जोहरान ममदानी एक मुस्लिम हैं, जिनकी जीत यह साबित करती है कि अमेरिका में सभी वर्गों के लिए अभी भी अवसर बचा हुआ है और वहां का समाज सबको स्वीकार करता है. प्रवासी भारतीयों के लिए भी यह जीत काफी मायने रखती है और यह साबित करती है कि अमेरिका के सबसे बड़े शहर में न्यूयॉर्क में नई राजनीति की दस्तक हो चुकी है.

Also Read : Lalit Narayan Mishra Assassination : बिहार की राजनीति में हुई सबसे रहस्यमयी हत्या, जिसका सच अबतक नहीं आया सामने!

क्या आपको याद है चरखी दादरी की दुर्घटना, जिसमें हुई थी दो विमानों में टक्कर और 349 मौत


एयर इंडिया के पायलट ने तीन बार भेजा ‘May Day, May Day, May Day’ का मैसेज और फिर…

Bihar Politics : बिहार की महिला सांसद तारकेश्वरी सिन्हा, जिन्हें कहा जाता था ‘ग्लैमर गर्ल ऑफ इंडियन पॉलिटिक्स’

बिहार के योग गुरु धीरेंद्र ब्रह्मचारी, जो इमरजेंसी में थे इंदिरा गांधी के खास सलाहकार

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel