Chandra Gochar on Mahashivratri 2025: इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व बुधवार, 26 फरवरी को मनाया जाएगा. ज्योतिषियों के अनुसार, इस वर्ष की महाशिवरात्रि अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसका कारण यह है कि इस दिन चंद्र देव धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं. चंद्रमा का नक्षत्र गोचर कई राशियों के लिए भाग्य के द्वार खोलने वाला है. धन की प्राप्ति और उन्नति के अवसर बनेंगे. इच्छाओं की पूर्ति संभव है. भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होगी. आइए जानते हैं किन व्यक्तियों को इसका लाभ मिलेगा.
26 फरवरी चंद्रदेव करेंगे धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर
इस बार की महाशिवरात्रि अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाली है. चंद्रमा अपनी गति में परिवर्तन करने जा रहे हैं. नक्षत्र परिवर्तन (Chandra Gochar 2025) से कुछ राशि के जातकों को लाभ होगा जबकि कुछ को हानि का सामना करना पड़ सकता है. 26 फरवरी को चंद्रदेव धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करेंगे.
बुध और शुक्र की युति बनाने वाले हैं शक्तिशाली नीचभंग राजयोग, जानें किन राशियों पर होगा शुभप्रभाव
वैदिक ज्योतिष में चंद्रमा को मन, मनोबल, माता, और धन-संपत्ति का कारक माना जाता है. जिनकी कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है, उनका जीवन खुशियों से परिपूर्ण होता है. मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है और सफलता के अवसर भी बढ़ते हैं. धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता. आइए जानते हैं चंद्रमा के नक्षत्र परिवर्तन से किन लोगों को लाभ होगा.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए भी चंद्रमा का नक्षत्र परिवर्तन शुभ रहेगा. आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा. धन संचय कर पाएंगे. सुख-समृद्धि बढ़ेगी. परिवार में कोई शुभ और मांगलिक कार्य हो सकता है. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. वेतन में वृद्धि हो सकती है. मानसिक तनाव दूर होगा.
कर्क राशि
कर्क राशि स्वामी स्वयं चंद्रमा हैं. जातकों के लिए इस बार की महाशिवरात्रि बेहद ही लाभकारी सिद्ध होगी. करियर और कारोबार में सफलता मिलेगी. बिजनेस में मुनाफा होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. प्रेमियों के लिए यह समय शुभ साबित होगा. नौकरी की तलाश पूरी होगी. घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. वैवाहिक जीवन भी सुखमय होगा. संतान की ओर से कोई अच्छी खबर मिल सकती है.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए भी चंद्रमा का नक्षत्र परिवर्तन अनुकूल रहेगा. कार्य क्षेत्र में तरक्की मिल सकती है. प्रमोशन योग बन रहे हैं. विदेश यात्रा की इच्छा पूरी होगी. मनचाही नौकरी मिल सकती है. सेहत भी दुरुस्त रहेगी. धन लाभ होगा.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी यहां पढ़ें: झारखंड के इस मंदिर में पूरी होती है मनोकामना, पाहन करते हैं मुंडारी भाषा में मंत्रोच्चार