Kal Ka Rashifal 6 August 2025: कल 6 अगस्त 2025 का दिन कई राशियों के लिए नई उम्मीदें लेकर आ रहा है. कुछ लोगों को करियर और व्यापार में सफलता मिलेगी, तो कुछ के लिए आर्थिक लाभ के अवसर बनेंगे. वहीं, कुछ राशियों को सेहत और फैसलों में ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं.
मेष-दैनिक कार्य अव्यवस्थित रहेगा,नौकरी-व्यापार में अवरोध,विविध उलझनों का सामना होगा.परिश्रम-प्रयत्न से विघ्न-बाधाएँ नष्ट होकर आर्थिक सफलता मिलेगी,विरोधियों पर विजय पाने की कौशिश सफल होगी,व्यवसाय में धीरे-धीरे सफलता मिलेगी.
वृष-रोजी-रोजगार में सफलता मिलेगी,किसी खास व्यक्ति के सहयोग से महत्वपूर्ण काम बनेगा,धन लाभ होगा.आत्मबल-मनोबल में वृद्धि,नवीन प्रयासों में सफलता,कर्तव्यनिष्ठ जीवन का विकास,पत्नी पुत्र-पुत्री का उत्तम सहयोग एवं सुविधा प्राप्त होगा.
मिथुन-परिस्थिति में सुधार होगा,बकाये रकम की प्राप्ति होगी,वस्त्र-आभूषण,धन-द्रव्य की प्राप्ति होगी.दीर्घकालीन योजनाओं पर धनव्यय करना होगा,अपनी संकल्प शक्ति मजबूत बनाकर ही कोई काम करें,लिखा-पढ़ी के कामों में आवश्यक सफलता मिलेगी.
कर्क-रोजी-रोजगार में अनुकूल वातावरण,कर्मक्षेत्र में यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा,महत्वकांक्षा पूरी होगी,नौकरी में बदलाव होने का संयोग बन सकता है.अविवाहितों विवाह तय होने की संभावना,परिवार में मांगलिक कार्य का सम्पादन होगा.
सिंह-सामाजिक-राजनीतिक व्यक्तियों की लोकप्रियता बढ़ेगी और सत्ता-संगठन में महत्वपूर्ण स्थिति बनाने में कामयाब होंगे,कई लाभप्रद योजनाओं में रूचि बढ़ेगी,रूका हुआ काम पूरा होगा,हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी,वाहन की सवारी सावधानी से करें दुर्घटना की आंशका.
कन्या-नौकरी में उन्नति,बेरोजगारों को रोजगार के साधन उपलब्ध होगा,महत्वपूर्ण कार्य पूरा होगा,आर्थिक दृष्टि से समय अनुकूल रहेगा,घर-गृहस्थी में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.संतान पक्ष से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.
तुला-परीक्षा-प्रतियोगिता,उच्चशिक्षा से सम्बद्ध युवाओं को अनुकूल परिणाम मिलेंगे, परिवार में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.स्वजन-मित्रों का सहयोग,नौकरी में स्थानातंरण-पदोन्नति होने तथा नया पद-अधिकार मिलने की संभावना.
वृश्चिक-नये उत्साह और उमंग की वृद्धि होगी,भूमि-भवन,वाहनादि के क्रय-विक्रय से लाभ होगा,बकाये धन की वसूली होगी,परिवारिक जीवन सुखद रहेगा, संतान पक्ष से सुखद समाचार की प्राप्ति होगी,व्यवसाय की स्थिति में सुधार,संतोषजनक धनलाभ होगा.
धनु-बुद्धि-चतुरता-वाकपटुता से कठिन काम भी सहज ढंग से पूरे हो जाएंगें,विरोधियों,गुप्त शत्रुओं पर विजय मिलेगा,इच्छित कार्य सफल होगा,महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी,आर्थिक स्थिति मजबूत होगा,मन प्रसन्न रहेगा.
मकर-रोजगार-व्यापार के क्षेत्र में अच्छे समय का उपयोग करें,वांछित उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा,आर्थिक स्थिति में सुधार होगा,रोग-ऋण-शत्रुबाधा का शमन,घर-गृहस्थी में सुख-शांति का वातावरण बनेगा.मनोरंजन-भ्रमण के साधन बनेंगे.
कुंभ-किसी काम को उतावली से न करें,अनावश्यक उलझनों से कष्ट होने की संभावना, स्वास्थ्य बाधा,दिमागी तनाव,इष्ट-मित्रों-स्वजनों से मार्मिक पीड़ा,परिश्रम-प्रयत्न से आवश्यक काम पूरा होगा.विद्यारथियों के लिए समय सफलताकारी साबित होगा.
मीन-आयु-आरोग्य की रक्षा होगी,बकाये रकम की प्राप्ति,श्रेष्ठजनों के सहयोग से रोजी-रोजगार में उन्नति होगी.मकान-वाहनादि कार्य में सफलता मिलेगी,संतान की उन्नति से मन प्रसन्न रहेगा,परिस्थिति में सउदार,स्वावलम्बी जीवन का विकास होगा.