July 2025 Grah Gochar: जुलाई 2025 का महीना ग्रह गोचर की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस माह कुल तीन ग्रह अपनी राशि बदलने जा रहे हैं, जिसका प्रभाव न केवल सभी राशियों पर पड़ेगा, बल्कि मौसम, सामाजिक घटनाक्रम और वैश्विक स्थितियों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं जुलाई 2025 के ग्रह गोचर का असर आपके जीवन और संसार पर कैसे पड़ेगा.
गुरु का उदय – 9 जुलाई
9 जुलाई को देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में उदित होंगे. बृहस्पति के उदय को शुभता, ज्ञान और आध्यात्मिक उन्नति का प्रतीक माना जाता है. इस समय धार्मिक गतिविधियों में वृद्धि होगी, शिक्षा से जुड़े फैसलों में स्थिरता आएगी और व्यापारिक मामलों में सुधार के संकेत मिल सकते हैं.
July 2025 Vrat Tyohar List: सावन माह की होगी शुरूआत, जुलाई माह में पड़ेंगे ये व्रत त्योहार
शनि की वक्री चाल – 13 जुलाई
13 जुलाई को शनि मीन राशि में वक्री हो जाएंगे. शनि की यह चाल समाज में अनुशासन की पुनः स्थापना, कर्मफल और व्यवस्थागत बदलाव की ओर इशारा करती है. आर्थिक मामलों में दबाव और सामाजिक क्षेत्र में हलचल बढ़ सकती है.
सूर्य का कर्क राशि में गोचर – 16 जुलाई
सूर्य 16 जुलाई को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जिसे कर्क संक्रांति कहा जाता है. यह गोचर नेतृत्व क्षमता, प्रशासनिक फैसलों और सरकारी नीतियों में बदलाव ला सकता है. साथ ही, जल से संबंधित घटनाएं और भारी वर्षा की संभावना भी बढ़ सकती है.
बुध की वक्री चाल और अस्त – 18 व 24 जुलाई
बुध 18 जुलाई को कर्क राशि में वक्री होंगे और 24 जुलाई को अस्त हो जाएंगे. इस दौरान संचार, तकनीकी और व्यापारिक निर्णयों में भ्रम या देरी की स्थिति बन सकती है. कार्यक्षेत्र में स्पष्टता बनाए रखना आवश्यक होगा.
शुक्र का मिथुन में गोचर – 26 जुलाई
26 जुलाई को शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश करेगा. यह गोचर प्रेम, कला, रचनात्मकता और मनोरंजन क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार करेगा. मीडिया, फिल्म और फैशन जगत में हलचल देखी जा सकती है.
मंगल का कन्या में गोचर – 28 जुलाई
28 जुलाई को मंगल का गोचर कन्या राशि में होगा. यह परिवर्तन कार्यक्षेत्र में तेज़ी, संघर्ष और प्रतिस्पर्धा को बढ़ा सकता है. स्वास्थ्य, सुरक्षा, सेना और निर्माण क्षेत्र पर इसका विशेष प्रभाव पड़ने की संभावना है.