25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

October 2023 Makar Rashifal: जानिए मकर राशि के जातकों के लिए कैसा होगा अक्टूबर का महीना, देखें मासिक राशिफल

October 2023 Makar Rashifal: अक्टूबर 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के दसवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. देखें अक्टूबर 2023 का मासिक राशिफल

October 2023 Makar Rashifal: अक्टूबर 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के दसवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए अक्टूबर 2023 का मासिक राशिफल

पारिवारिक जीवन : यह माह आपके लिए उतम रहेगा.परिवार में मानसम्मान भरपुर बना रहेगा .भाई बहनों के साथ रिश्ता मधुर होगा .पारिवारिक वातावरण शांत माहौल रहेगा .परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा .कुटुम्ब का सुख भरपुर मिलेगा .यह अवधि में आपका आंतरिक शक्ति बढ़ जाएगी .मन प्रसन्न रहेगा . अचानक धन का लाभ होगा लेकिन बीच बीच में थोड़ी तनाव बनेगा .समझदारी से काम करे सभी कार्य पूर्ण होगा .घर में मांगलिक कार्य होगे यह गोचर अवधि ठीक है लाभ ले .

व्यापार तथा नौकरी : व्यापार करने वाले के लिए उतम समय रहेगा. अपना ध्यान अपने कार्य पर पूरा दे लक्ष्य की प्राप्ति होगी.भाग्य पूरा सहयोग करेगा.जिसे आपका आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होगा .नये निवेश करने के योजना बना रहे उसमे सफलता मिलेगी.जो लोग मनोरंजन, खेल -कूद के क्षेत्र में पैसा निवेश किये है या करना चाहते है उनके लिए यह अवधि उतम रहेगा .नौकरी करने वाले लोगो को यह माह में आपका प्रमोसन मिलेगा साथ ही वेतन में बढ़ोतरी होगी .जल्दीबाजी में कोई निर्णय नहीं ले किसी से सलाह लेकर आगे बढे

शिक्षा तथा करियर : छात्रो के लिए यह माह सफलतादायक रहेगा .उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे है उनके लिए अनुकूल रहेगा .यह आपके शिक्षा आपके सोच के अनुकूल रहेगा .आप अपना ध्यान शिक्षा की तरफ रखे पढाई मन से करे सभी तरह से सफलता मिलेगा..प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको सफलता मिलेगी .जो लोग सरकारी नौकरी खेल -कूद तथा मनोरंजन की शिक्षा प्राप्त कर रहे है उनके लिए उतम समय है करियर को लेकर कुछ शुरूआती समय में परेशानी बनेगी माह के अंत में सब ठीक होगा जल्द ही आपका कोई खुशखबरी मिलेगा .

प्रेम जीवन : प्रेमी प्रेमिका के लिए यह माह उतम रहेगा ,मन चंचल रहेगा .अविवाहित लोगो को अपने प्रेमी से कुछ उपहार मिलेगा .कही यात्रा पर जा सकते है लेकिन अपने आप पर नियंत्रण रखे समय के अनुकूल होने के कारण आपके रिश्ते में मजबूती के साथ विश्वास भी पूर्ण बना रहेगा.आपके प्रेम में भाग्य का पूरा सहयोग रहेगा प्रेमी प्रेमिका के उतम समय होने के कारण रिश्ता विवाह में बदल सकता है .दाम्पत्य जीवन में कई तरह से परेशानी आएगी बिनामतलब बात -विवाद होगा .अपने वाणी पर नियंत्रण रखे .साथ में बैठकर अपनी बात को शेयर करे .सभी समस्या दुर होगी. रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी .

स्वास्थ्य : यह माह स्वास्थ के लेकर अनुकूल नहीं रहेगा .पहले से कोई बिमारी है तो वह परेशान करेगा शारीर में थकावट तथा शारीर में दर्द बना रहेगा .मन को नियंत्रण में रखे साथ ही खाने पिने में परहेज रखे नित्य व्वायाम करे .अपने शारीर को मजबूत रखे .

शुभ रंग : पीला

शुभ अंक 3

उपाय : भगवान शिव का पूजन करे तथा प्रतेक शनिवार को शनि को पीपल के पेड़ में जल डाले साथ ही पूजन करे .

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel