Saptahik Rashifal: सप्ताहिक मीन राशिफल
करियर- इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में उम्मीद के अनुरूप लाभ नहीं मिलेगा. कर्मक्षेत्र में आप अपनी मेहनत से कठिन से कठिन कार्य भी आसानी से कर पाएंगे. जॉब में आपकी खराब हुई छवि को आप एक बार फिर से सुधार पाने में सक्षम होंगे.बिजनेस में उन्नति होगी.उच्चशिक्षा के स्टुडेन्ट के लिए समय महत्वपूर्ण है.परीक्षा-प्रतियोगिता में परिश्रम का पूरा फल मिलेगा.
पर्सनल लाइफ– रोमांस में सफलता मिलेगी.इंटरनेट,मोवाइल के जरिये इस सप्ताह आप किसी से इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं.अगर पहले से ही प्रेम संबंध चल रहा है तो विवाह परिणत होने की संभावना है.कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ हो सकता है.
फैमिली लाइफ- इस सप्ताह आप फैमिली जिम्मेदारियां का निर्वाह करने में समर्थ होंगे.संतान पक्ष से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.रिश्तेदारों से अच्छे संबंध बनेगा.धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.आपके कार्य से फैमिली के सभी लोग प्रसन्न होंगे.बड़े-बुजुर्गों का आर्शीर्वाद मिलेगा.दाम्पत्य जीवन में कुछ टेंसन होने का योग है.
शुभ दिन- मंगलवार,बृहस्पतिवार
शुभ रंग- मेरून,गोल्डेन
शुभ तारीख- 6,8
सावधानी:- वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, काफ़ी तेज़ी से वाहन न चलाए, नहीं तो किसी घटने का शिकार हो सकते है
उपाय- नियमित सुन्दर काण्ड,हनुमान चालिसा या बजरंग बाण का पाठ करें.
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न [email protected] या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.