Scorpio weekly Love Horoscope 22 to 28 June 2025 :22 से 28 जून 2025 का सप्ताह वृश्चिक राशि वालों के प्रेम जीवन में नई उम्मीदों और भावनात्मक नयापन का संकेत दे रहा है. सिंगल जातकों को किसी आकर्षक शख्स से मिलने का मौका मिल सकता है, जिससे खास जुड़ाव महसूस होगा. पुराने रिश्तों में ठहराव टूट सकता है और संवाद की नई शुरुआत होगी. यह समय है रिश्तों को खुलकर जीने और दिल की बात कहने का.
वृश्चिक साप्ताहिक लव राशिफल (22 से 28 जून 2025)
इस हफ्ते वृश्चिक राशि के जातकों के प्रेम जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा. यदि पिछले कुछ समय से रिश्ते में दूरियां बनी हुई थीं, तो इस सप्ताह बातचीत और समझदारी से उन समस्याओं को हल किया जा सकता है. आपका साथी आपकी भावनाओं को बेहतर तरीके से समझेगा.
प्रेम में हैं तो: एक-दूसरे के लिए समय निकालें. इस सप्ताह छोटी यात्रा या खास गिफ्ट आपके रिश्ते में मिठास ला सकते हैं.
सिंगल हैं तो नए हफ्ते में होगा क्या खास
किसी पुराने परिचित से दोबारा मिलना संभव है, जिससे बात आगे बढ़ सकती है. सोशल मीडिया के ज़रिये भी कोई नया रिश्ता शुरू हो सकता है.
विवाहित जातकों के लिए कैसा रहेगा आने वाला हफ्ता
पति-पत्नी के बीच तालमेल बेहतर रहेगा. परिवार के साथ बिताया गया समय रिश्ते को मजबूती देगा.
लव लाइफ को बेहतर बनाने का उपाय
मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर और गुलाब चढ़ाएं तथा “ॐ हं हनुमते नमः” मंत्र का 11 बार जाप करें.
शुभ दिन: मंगलवार और रविवार
लकी रंग: मरून और लाल
लव मंत्र: “जहां विश्वास हो, वहीं प्यार गहराई पाता है.”