Vrishabha Sankranti 2025: जिस राशि में सूर्य देव गोचर करते हैं, उस दिन उसी राशि के नाम से संक्रांति का आयोजन किया जाता है. 15 मई 2025 को प्रात: 12:20 बजे सूर्य देव वृषभ राशि में गोचर करेंगे, इसलिए इस दिन वृषभ संक्रांति मनाई जाएगी. वृषभ संक्रांति के इस शुभ अवसर पर सूर्य के गोचर के साथ-साथ चंद्रमा की स्थिति में भी परिवर्तन होगा. इस बार वृषभ संक्रांति पर चंद्र गोचर तीन राशियों के भाग्य को विशेष रूप से चमकाने वाला है. आइए जानते हैं कौन-सी हैं वे भाग्यशाली राशियाँ:
वृषभ राशि
सूर्य और चंद्र का वृषभ राशि पर प्रभाव इस संक्रांति को जातकों के लिए अत्यंत शुभ बना सकता है. करियर में उन्नति के अवसर उत्पन्न हो रहे हैं और रुका हुआ धन प्राप्त होने की संभावना है. परिवार में कोई सकारात्मक समाचार मिल सकता है और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. यह समय नई शुरुआत करने के लिए भी अनुकूल है.
कल वृषभ संक्रांति के दिन इन चीजों का करें दान पितृ दोष और ग्रह बाधाएं होंगी समाप्त
कर्क राशि
चंद्रमा कर्क राशि का स्वामी है, इसलिए चंद्र गोचर का प्रभाव इस राशि पर गहराई से पड़ता है. वृषभ संक्रांति के दिन कर्क राशि के जातकों को आर्थिक लाभ और मान-सम्मान मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में आपकी प्रशंसा होगी और आपके निर्णय दूसरों को प्रभावित करेंगे. भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे रुके हुए कार्य संपन्न हो सकते हैं.
धनु राशि
धनु राशि के लिए वृषभ संक्रांति का चंद्र गोचर अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा. यह अवधि स्वास्थ्य, धन और पारिवारिक सुख के दृष्टिकोण से बहुत ही अनुकूल रहेगी. नौकरीपेशा व्यक्तियों को पदोन्नति या नई जिम्मेदारियों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापारियों के लिए भी लाभ के संकेत हैं और पूर्व में किए गए निवेश अब परिणाम देने लग सकते हैं.