23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hanuman Ji ki Puja: हनुमान जी को क्‍यों चढ़ाया जाता है सिंदूर? जानें मंगलवार को चोला चढ़ाने का सही समय और तरीका

Hanuman Ji ki Puja: आज मंगलवार है. मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा आराधना करने से भक्तों को संकट से मुक्ति मिलती है और उसकी हर मनोकामनाएं पूरी होती है. धार्मिक मान्यता है कि मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने पर शनि साढ़ेसाती और ढैया का प्रकोप से राहत मिलती है.

Hanuman Ji ki Puja: मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. हनुमान जी की पूजा में सिंदूर चढ़ाने का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यता है कि बिना सिंदूर चढ़ाएं हनुमान जी की पूजा अधूरी मानी जाती है. हनुमान जी की पूजा करने पर बल, बुद्धि और विवेक प्राप्त होता है और व्यक्ति भय व कष्ट से मुक्त रहता है. ज्योतिषाचार्य श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमानजी को घी या चमेली के तेल के साथ सिंदूर अर्पित करने से भगवान राम की विशेष कृपा व्यक्ति पर बनी रहती है, इसके साथ ही व्यक्ति के बिगड़े काम बन जाते हैं. वहीं मंगलवार के दिन व्रत रखकर सिंदूर से हनुमानजी की पूजा करने और हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति का मंगल दोष भी दूर होता है. आइए जानते है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाने का सही समय और तरीका क्या है…

हनुमान जी को क्‍यों चढ़ाया जाता है सिंदूर?

हनुमान जी प्रभु श्री राम के भक्त हैं. मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि हनुमान जी को सिंदूर का चोला क्यों चढ़ाया जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक होने के बाद एक दिन हनुमान जी ने देखा कि माता सीता अपनी मांग में सिंदूर लगा रही हैं. हनुमान जी ने माता सीता से पूछा कि आप सिंदूर क्यों लगा रही है. माता सीता ने हनुमान जी से कहा कि मांग में सिंदूर लगाने से प्रभु श्रीराम की उम्र बढ़ती है. इसके बाद हनुमान जी से सोचा कि जब थोड़ी सी सिंदूर लगाने से प्रभु प्रसन्न होते हैं और उम्र बढ़ती है तो पूरे शरीर पर सिंदूर लगाने से वे हमेशा के लिए अमर हो जाएंगे. यही सोचकर हनुमान जी ने अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया. हनुमान जी को देखकर प्रभु श्री राम बहुत प्रसन्न हुए, जब श्रीराम ने इसका कारण पूछा तो हनुमानजी ने उन्हें पूरी बात बता दी. पूरी बात जानकर श्रीराम बहुत प्रसन्न हुए. तभी से हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने की परंपरा शुरू हुई.

हनुमानजी को चोला चढ़ाने की सही विधि

हनुमानजी को चोला चढ़ाने के लिए सबसे शुभ दिन मंगलवार और शनिवार ही हैं. शाम के समय हनुमानजी की पूजा फलदायी होती है. चोला चढ़ाने के लिए सुबह जल्‍दी स्‍नान करके लाल रंग के कपड़े पहनना चाहिए. फिर हनुमानजी की प्रतिमा का गंगाजल से अभिषेक करें. इसके बाद सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर सबसे पहले हनुमान जी के चरणों में लगाएं और फिर प्रतिमा पर ऊपर से लेकर पैरों तक चोला चढ़ाएं. इसके साथ ही जनेऊ और वस्त्र अर्पित करें. फिर हनुमान जी को चने, गुड़, पान, सुपारी अर्पित करें. इसके बाद धूप-दीप करें. आखिर में हनुमान चालीसा का पाठ और आरती करें. फिर हनुमान जी के चरणों से थोड़ा सा सिंदूर लेकर अपने मस्तिष्‍क पर लगाएं.

Hanuman Chalisa: मंगलवार के दिन जरूर पढ़ें हनुमान चालीसा, श्रीगुरु चरन सरोज रज निजमनु मुकुरु सुधारि

हनुमान जी को चोला चढ़ाने की सामग्री

हनुमान जी को चोला चढ़ाने के लिए श्री हनुमान जी वाला सिंदूर, गाय का घी या चमेली का तेल, शुद्ध गंगाजल मिश्रित जल, चांदी या सोने का वर्क या माली पन्ना (चमकीला कागज), धुप, दीप और श्री हनुमान चालीसा का पुस्तक रख लें. इन चीजों में सिंदूर, इत्र, चमेली का तेल, लाल कपड़े की लंगोट और जनेऊ बेहद आवश्यक है.

हनुमानजी को चोला चढ़ाने के लाभ

हनुमान जी को चोला चढ़ाने से व्‍यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. हनुमान जी व्यक्ति के सारे दुख दूर करते हैं. इसके अलावा चोला चढ़ाने से मंगल दोष भी दूर होता है. मंगल मजबूत होने से जातक को वैवाहिक सुख मिलता है, उसके विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं. इसके साथ ही साहस, पराक्रम बढ़ता है. भूमि-संपत्ति के मामले में लाभ होता है.

Hanuman Ji Ki Aarti Hindi Lyrics: आज मंगलवार के दिन करें हनुमान जी की आरती का पाठ, यहां देखें हिंदी लिरिक्स

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel