24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ashadha Amavasya 2025 पर माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय

Ashadha Amavasya 2025 : आषाढ़ अमावस्या के दिन श्रद्धा और विधिपूर्वक इन उपायों को अपनाने से देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. घर में धन, ऐश्वर्य और समृद्धि का स्थायी वास होता है.

Ashadha Amavasya 2025 : हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास की अमावस्या तिथि अत्यंत पुण्यदायिनी मानी जाती है. यह तिथि पितृ शांति, तंत्र साधना और देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए श्रेष्ठ होती है. वर्ष 2025 में आषाढ़ अमावस्या 25 जून बुधवार को पड़ेगी. इस दिन यदि श्रद्धा और विधिपूर्वक कुछ खास उपाय किए जाएं, तो मां लक्ष्मी की कृपा से दरिद्रता दूर होती है, धन में वृद्धि होती है और घर में सुख-शांति का वास होता है:-

A Photograph Of A Serene Moonlit Night S Um6Mwoootr6Dtcdf9D9Wga Kavatyzkry6Dgp0Tqdxleg
Ashadha amavasya 2025 पर माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय 3

– पीपल के वृक्ष की पूजा करें और दीपक जलाएं

आषाढ़ अमावस्या के दिन प्रातः स्नान कर पीपल के पेड़ के नीचे तिल का तेल का दीपक जलाएं और सात परिक्रमा करें. साथ ही, “ओम नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जप करते हुए जल अर्पित करें. इससे पितृ दोष शांत होता है और मां लक्ष्मी का वास घर में होता है.

– काले तिल और जल से पितृ तर्पण करें

इस दिन अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए काले तिल, जल, कुश और पुष्पों से तर्पण करें. इससे पितृ प्रसन्न होते हैं और घर में आर्थिक समृद्धि आती है। तर्पण करने से रुके हुए कार्य पूर्ण होते हैं और शांति का अनुभव होता है.

– मां लक्ष्मी के समक्ष घी का दीपक जलाकर श्रीसूक्त का पाठ करें

संध्या काल में घर के पूजास्थल में देवी लक्ष्मी की प्रतिमा या चित्र के समक्ष शुद्ध घी का दीपक जलाएं और श्रद्धा से श्रीसूक्त अथवा लक्ष्मी अष्टोत्तर शतनामावली का पाठ करें. इसके साथ “ओम श्रीं महालक्ष्म्यै नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे घर में स्थायी लक्ष्मी का वास होता है.

– गरीबों और ब्राह्मणों को भोजन एवं वस्त्र दान करें

इस दिन दान का विशेष महत्व होता है. विशेष रूप से अन्न, वस्त्र, छाता, जूते, तेल, तिल और दक्षिणा ब्राह्मणों अथवा जरूरतमंदों को दान करें. इससे पुण्य की प्राप्ति होती है और आर्थिक कष्टों का नाश होता है. माता लक्ष्मी इस सेवा से अत्यंत प्रसन्न होती हैं.

– अपने घर में झाड़ू और चावल न फेंकें, न अपवित्र करें

आषाढ़ अमावस्या के दिन घर की सफाई विशेष रूप से करें लेकिन झाड़ू को पैर न लगाएं और चावल इधर-उधर न फेंकें. मान्यता है कि झाड़ू लक्ष्मी का प्रतीक होती है और चावल अन्न की देवी का. इनका अपमान करने से देवी लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें : Ashadha Amavasya 2025 को करें इन 5 पवित्र वस्तुओं का दान, दूर होंगी जीवन की बाधाएं

यह भी पढ़ें : Ashadha Amavasya 2025 के दिन भूलकर भी न करें ये काम, जीवन में पढ़ेगा दुष्प्रभाव

यह भी पढ़ें : Ashadha Amavasya 2025 के दिन करें ये 5 महत्वपूर्ण काम, मिलेगी सुख-शांती

आषाढ़ अमावस्या के दिन श्रद्धा और विधिपूर्वक इन उपायों को अपनाने से देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. घर में धन, ऐश्वर्य और समृद्धि का स्थायी वास होता है. यह दिन आत्मिक शुद्धि, पितृ तृप्ति और आर्थिक उन्नति के लिए अत्यंत फलदायक होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel