23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ashadha Gupt Navratri 2025 के ये 9 दिन करें ये नौं शुभ कार्य

Ashadha Gupt Navratri 2025 : आषाढ़ गुप्त नवरात्रि साधना, तपस्या और आंतरिक जागरण का दुर्लभ अवसर है. यदि श्रद्धा और विधिपूर्वक उपरोक्त शुभ कार्य किए जाएं.

Ashadha Gupt Navratri 2025 : हिंदू धर्म में नवरात्रि को देवी आराधना का अत्यंत पवित्र समय माना गया है. प्रतिवर्ष दो प्रकार की नवरात्रियां होती हैं – चैत्र और शारदीय, जो सार्वजनिक रूप से मनाई जाती हैं. वहीं गुप्त नवरात्रियां – आषाढ़ और माघ मास में आती हैं, जिन्हें साधना और तंत्र-उपासना के लिए विशेष माना जाता है. आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का शुभारंभ एक विशेष आध्यात्मिक अवसर है, जब साधक नौ रातों तक मां दुर्गा की गुप्त रूप में आराधना करते हैं. इन दिनों में कुछ विशेष कार्य करने से साधक को अद्भुत फल और दिव्य अनुभव प्राप्त होते हैं:-

Xv 1
Ashadha gupt navratri 2025 के ये 9 दिन करें ये नौं शुभ कार्य 3

– देवी की गुप्त उपासना और साधना करें

गुप्त नवरात्रि तांत्रिक साधना के लिए उपयुक्त काल होता है. इन दिनों में साधक गुप्त रूप से मां बगलामुखी, मां चामुंडा या मां काली की साधना करते हैं. मंत्र जप, तांत्रिक अनुष्ठान, हवन और विशेष पूजा से साधक को सिद्धियां प्राप्त हो सकती हैं. यह काल आत्मिक उन्नति और रक्षण हेतु सर्वोत्तम माना गया है.

– नवदुर्गा व्रत और अन्नदान करें

गुप्त नवरात्रि में नवदुर्गा व्रत का विशेष महत्व होता है. नौ दिन तक व्रत रखकर माता के नौ स्वरूपों की आराधना करें. प्रत्येक दिन कन्याओं को भोजन कराकर वस्त्र या फल अर्पित करें. अन्नदान को विशेष पुण्यदायक माना गया है, जिससे पितृ दोष और ग्रह दोष भी शांत होते हैं.

– घर में नौ दिन अखंड दीपक जलाएं

नवरात्रि के दिनों में घर के पूजा स्थान में अखंड ज्योति जलाना देवी कृपा का प्रतीक माना गया है. यह दीपक मां दुर्गा के तेज का प्रतिनिधित्व करता है और घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है. घी या तिल के तेल से बना दीपक शुभ होता है.

– रोग-निवारण और शत्रु-नाश हेतु पाठ करें

गुप्त नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती, अर्गला स्तोत्र, कवच पाठ का नियमित पाठ करना चाहिए. इससे जीवन में आने वाले संकट, शत्रु बाधा और रोगों का नाश होता है. यह देवी की कृपा से संपूर्ण जीवन में शांति और सफलता प्रदान करता है.

– गुप्त दान और ब्राह्मण सेवा करें

इन दिनों में गुप्त दान – जैसे तांबे के पात्र, वस्त्र, गाय का घी, काले तिल, चांदी, या लाल वस्तुएं – ब्राह्मणों या जरूरतमंदों को देना अत्यंत फलदायक होता है. यह दान सीधे देवी को अर्पित माना जाता है और यह शत्रु बाधा से रक्षा करता है.

– मंत्र-जप और तांत्रिक साधना करें

गुप्त नवरात्रि के समय मां बगलामुखी, मां काली, मां तारा या चामुंडा देवी की गुप्त साधनाएं विशेष फलदायी होती हैं. साधक इन नौ दिनों में किसी एक देवी मंत्र का लक्ष या आधा लक्ष जप कर सकते हैं. इस दौरान हवन, विशेष पूजन, और तंत्र विधान के साथ साधना करने से बाधाएं दूर होती हैं और आत्मबल की वृद्धि होती है.

– नवदुर्गा व्रत एवं कन्या पूजन करें

हर दिन मां दुर्गा के एक रूप का ध्यान करके व्रत रखना पुण्यदायक होता है. नौ दिन उपवास करके, सप्तमी, अष्टमी या नवमी को कन्याओं को भोजन, वस्त्र और दक्षिणा देकर पूजन करें. यह कार्य मां को अत्यंत प्रिय है और इससे जीवन में सुख, समृद्धि व संतति सुख की प्राप्ति होती है.

– गुप्त दान करें

गुप्त नवरात्रि में गुप्त रूप से दान करना अत्यंत फलदायक होता है. जैसे – काले तिल, गुड़, तांबे के बर्तन, घी, वस्त्र, या चांदी का दान ब्राह्मणों अथवा जरूरतमंदों को देना चाहिए. यह दान बिना किसी दिखावे के, केवल ईश्वरीय भाव से करना चाहिए. यह पापों का नाश करता है और मनोकामनाएं पूर्ण करता है.

– दुर्गा सप्तशती और कवच का पाठ करें

गुप्त नवरात्रि के दिनों में प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती, अर्गला स्तोत्र, कीलक, और कवच का पाठ करना अत्यंत शुभ माना गया है. इससे साधक की सभी बाधाएं दूर होती हैं, भय का नाश होता है और देवी की विशेष कृपा जीवन पर बनी रहती है.

यह भी पढ़ें : Ashadha Gupt Navratri 2025 : माता से कोसों दूर रखें इन चीजों को, पढ़ता है नकारात्मक प्रभाव

यह भी पढ़ें : Ashadha Gupt Navratri 2025 के दौरान कभी न करें ये गलतियां, बना देंगी कंगाल

यह भी पढ़ें : Ashadha Gupt Navaratri 2025 के दिनों करें ये 5 महत्वपूर्ण कार्य, मिलेगी सुख-शांती

आषाढ़ गुप्त नवरात्रि साधना, तपस्या और आंतरिक जागरण का दुर्लभ अवसर है. यदि श्रद्धा और विधिपूर्वक उपरोक्त शुभ कार्य किए जाएं, तो देवी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन के समस्त विघ्नों का अंत होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel