Ashadha Gupt Navratri 2025 : गुप्त नवरात्रि तंत्र-साधना और मां दुर्गा के गूढ़ स्वरूपों की उपासना का विशेष काल होता है. आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि 2025 में 26 जून से 4 जुलाई तक मनाई जाएगी. यह समय आत्मिक उन्नति, सिद्धि प्राप्ति और दुर्भाग्य दूर करने का श्रेष्ठ अवसर होता है. किन्तु इस पावन काल में कुछ ऐसी गलतियां या अपवित्र आचरण होते हैं, जो साधना की शक्ति को नष्ट कर देते हैं और व्यक्ति दरिद्रता, रोग, क्लेश व दुर्भाग्य का भागी बनता है:-
– मांस-मदिरा और तामसिक आहार का सेवन ना करें
गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा के तंत्र स्वरूपों की आराधना की जाती है, जिसमें शरीर की पवित्रता अत्यंत आवश्यक है. मांसाहार, शराब, लहसुन-प्याज जैसे तामसिक पदार्थों का सेवन साधना की सिद्धि में बाधक बनता है. ऐसे आचरण से देवी कुपित हो सकती हैं, जिससे धन की हानि, रोग और दरिद्रता जीवन में आ सकती है.
– अपवित्र वस्त्र व गंदे वातावरण में पूजा न करें
देवी की उपासना करते समय तन, मन और स्थान — तीनों की शुद्धि आवश्यक है. मैले-कुचैले वस्त्र, अव्यवस्थित पूजा स्थान और गंदगी में बैठकर की गई पूजा व्यर्थ हो जाती है. इससे मां दुर्गा की कृपा दूर हो सकती है और साधक को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है.
– क्रोध, वाणी की कटुता व अपशब्दों से दूर रहें
नवरात्रि का काल संयम का होता है. इस दौरान क्रोध करना, झूठ बोलना, किसी का अपमान करना या कटु वाणी बोलना पुण्य को नष्ट कर देता है. विशेषकर साधना काल में इन हरकतों से मां दुर्गा की साधना निष्फल हो सकती है, जिससे जीवन में मानसिक अशांति और आर्थिक तंगी आ सकती है.
– रात के समय गलत संगति या अनैतिक कार्यों से बचें
गुप्त नवरात्रि की रात्रियां तंत्र साधना और मंत्र जप के लिए उपयुक्त मानी जाती हैं. इन पवित्र रात्रियों में व्यर्थ मनोरंजन, अश्लीलता या अनुचित संगति में समय बिताना अत्यंत पापपूर्ण माना गया है। इससे साधना का बल नष्ट हो सकता है और जीवन में दरिद्रता का प्रवेश हो सकता है.
– देवी प्रतिमा या पूजन सामग्री का अपमान न करें
पूजा में उपयोग होने वाली सामग्री जैसे कलश, दीपक, देवी चित्र या मूर्ति के साथ अनादरपूर्ण व्यवहार, हंसी-मजाक या अशुद्ध स्पर्श करना अत्यंत दोषपूर्ण होता है. यह सीधे-सीधे देवी अपमान के समान होता है, जिससे घर में अशांति, धन हानि और दुर्भाग्य बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें : Ashadha Gupt Navaratri 2025 के दिनों करें ये 5 महत्वपूर्ण कार्य, मिलेगी सुख-शांती
यह भी पढ़ें : Ashadha Gupt Navratri 2025 के दिन भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान
यह भी पढ़ें : Ashadha Gupt Navratri 2025 में खुलते हैं देवी कृपा के रहस्यमय द्वार, जानें विशेषता
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि एक अत्यंत शक्तिशाली साधना काल है. यदि श्रद्धा, नियम और पवित्र आचरण से देवी की आराधना की जाए, तो मां दुर्गा असीम कृपा बरसाती हैं. किंतु उपरोक्त हरकतों से बचना अनिवार्य है, नहीं तो यह साधना के स्थान पर कष्ट और कंगाली को निमंत्रण दे सकती है.