Astro Tips : व्यापार में लगातार घाटा, ग्राहक कम आना या मेहनत के बावजूद लाभ न होना — ये समस्याएं आज के समय में कई व्यापारियों के लिए चिंता का कारण बनी हुई हैं. वैदिक ज्योतिष में ऐसे कई सरल लेकिन प्रभावशाली उपाय बताए गए हैं, जो व्यापार में उन्नति और स्थायित्व दिला सकते हैं. ग्रहों की स्थिति और सकारात्मक ऊर्जा व्यापारिक सफलता में अहम भूमिका निभाती है. आइए जानते हैं खास ज्योतिषीय उपाय जो व्यापार को नई दिशा दे सकते हैं:-
– दक्षिण दिशा में लगाएं हनुमान जी की तस्वीर
हनुमान जी को संकटमोचन और व्यापार में बाधाएं दूर करने वाले देवता माना गया है. अपने कार्यालय या दुकान की दक्षिण दिशा में हनुमान जी की उड़ते हुए स्वरूप वाली तस्वीर लगाएं. इससे नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और व्यापार में तरक्की का मार्ग खुलता है.
– बुधवार को करें गणपति पूजन
बुध ग्रह व्यापार, वाणी और बुद्धि का कारक होता है. यदि व्यापार में रुकावटें आ रही हैं तो हर बुधवार को गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें और “ओम गं गणपतये नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे बुद्धि तेज होगी, निर्णय क्षमता बढ़ेगी और व्यापार में स्थिरता आएगी.
– तिजोरी में रखें चांदी का हाथी
चांदी का हाथी समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक होता है. अपनी दुकान या ऑफिस की तिजोरी में चांदी का छोटा हाथी रखने से लक्ष्मी कृपा बनी रहती है और धन आगमन के नए स्रोत खुलते हैं. यह उपाय विशेष रूप से तब उपयोगी है जब धन रुक-रुक कर आता हो.
– रोज सुबह जल चढ़ाएं सूर्य देव को
सूर्य ग्रह आत्मबल और नेतृत्व का प्रतीक होता है. प्रतिदिन सुबह स्नान करके तांबे के लोटे में जल, लाल फूल और थोड़ी सी रोली मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें और “ओम सूर्याय नमः” मंत्र का जाप करें. यह उपाय आत्मविश्वास बढ़ाता है और व्यापारिक निर्णयों में सफलता दिलाता है.
– शनिवार को करें गरीबों को तिल का दान
यदि व्यापार में बार-बार अड़चनें आ रही हैं, तो यह शनि ग्रह की अशुभ स्थिति का संकेत हो सकता है. हर शनिवार को काले तिल, कंबल या लोहे का दान करें. इससे शनि की दशा शांत होती है और व्यापारिक जीवन में स्थिरता आती है.
यह भी पढ़ें : Astro Tips : रात को सोने से पहले करें ये छोटा सा उपाय – हर काम में मिलेगी सफलता
यह भी पढ़ें : Astro Tips : इन दिशाओं को मजबूत करके वापिस पा सकते है घर की सुख-शांति को
यह भी पढ़ें : Astro Tips For Married Women : सुहाग की लंबी उम्र के लिए विवाहित महिलाएं करें ये ज्योतिषीय उपाय
व्यापार में सफलता केवल मेहनत से ही नहीं, बल्कि ग्रहों की अनुकूलता और सकारात्मक ऊर्जा से भी मिलती है. ये ज्योतिषीय उपाय न केवल आपके कार्यक्षेत्र को शुभ बनाएंगे, बल्कि व्यवसाय में निरंतर वृद्धि और समृद्धि भी लाएंगे.