24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Astro Tips : इन मंत्रों का जाप करने से नौकरी मिलने में होगी आसानी

Astro Tips : यदि सच्ची श्रद्धा और नीयमपूर्वक कुछ खास मंत्रों का उच्चारण किया जाए, तो नौकरी प्राप्ति में आने वाली बाधाएं दूर हो सकती हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही शक्तिशाली मंत्र और उनके जाप का सही तरीका है .

Astro Tips : नौकरी की तलाश में बार-बार असफलता मिलने पर व्यक्ति निराश हो जाता है. ऐसे में यदि आध्यात्मिक उपाय किए जाएं, तो भगवान की कृपा से मार्ग प्रशस्त हो सकता है. हमारे सनातन धर्म में मंत्रों का जाप विशेष रूप से फलदायी माना गया है. यदि सच्ची श्रद्धा और नीयमपूर्वक कुछ खास मंत्रों का उच्चारण किया जाए, तो नौकरी प्राप्ति में आने वाली बाधाएं दूर हो सकती हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही शक्तिशाली मंत्र और उनके जाप का सही तरीका :-

– श्री गणेश मंत्र – “ओम् गं गणपतये नमः”

भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है. किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले गणेशजी की आराधना आवश्यक मानी गई है. यदि आप नौकरी में सफलता चाहते हैं तो प्रतिदिन प्रातः स्नान कर शुद्ध मन से 108 बार इस मंत्र का जाप करें. यह मंत्र आपकी राह की रुकावटों को दूर करेगा और नई नौकरी के द्वार खोलेगा.

– श्री विष्णु मंत्र – “ओम नमो भगवते वासुदेवाय”

भगवान श्रीहरि विष्णु पालनकर्ता हैं और जीवन में स्थायित्व व समृद्धि प्रदान करते हैं. नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले जातकों को यह मंत्र प्रतिदिन सुबह सूर्य को जल अर्पण करने के पश्चात् 108 बार जाप करना चाहिए. इससे करियर में स्थिरता और उन्नति मिलती है.

– सरस्वती मंत्र – “ओम् ऐं सरस्वत्यै नमः”

माता सरस्वती विद्या और बुद्धि की देवी हैं. यदि आपकी नौकरी शिक्षा, लेखन, या प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़ी है, तो यह मंत्र विशेष फलदायी होगा. अध्ययन या इंटरव्यू से पहले इस मंत्र का 21 बार जाप अवश्य करें. यह मन को एकाग्र करता है और आत्मविश्वास बढ़ाता है.

– हनुमान मंत्र – “ओम् हं हनुमते नमः”

हनुमान जी को बल, बुद्धि और विजय का प्रतीक माना गया है. नौकरी में आ रही बार-बार की असफलताओं से छुटकारा पाने के लिए यह मंत्र अत्यंत प्रभावशाली है. मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा के साथ इस मंत्र का जाप करें. यह भय और संशय को दूर करता है.

– नवग्रह शांति मंत्र – “ओम् आदित्याय च सोमाय मङ्गलाय बुधाय च, गुरु शुक्र शनिभ्यश्च राहवे केतवे नमः”

यदि आपकी कुंडली में ग्रह दोष के कारण नौकरी में रुकावटें आ रही हैं, तो यह नवग्रह मंत्र अत्यंत कल्याणकारी है. इसे प्रतिदिन सूर्योदय के समय शांत चित्त होकर 9 बार जाप करें। इससे ग्रहों की अशुभता शांत होती है और नौकरी संबंधी बाधाएं दूर होती हैं.

यह भी पढ़ें :Budhwar Ke Upay: बुधवार को गलती से भी ना करें ये काम वरना भुगतना होगा अंजाम, ध्यान रखें

यह भी पढ़ें : Spiritual Uses of Sindoor : सिंदूर से दूर करें पारिवारिक कलह

यह भी पढ़ें : Shash Raj Yog: कुंडली में शश राजयोग का राज, शनि की कृपा से भरता है खजाना

इन मंत्रों का जाप करते समय मन की शुद्धता, श्रद्धा और नियमितता अत्यंत आवश्यक है. ईश्वर में अटूट विश्वास और कर्म में निरंतरता हो, तो मंत्र शक्ति निश्चित रूप से कार्य सिद्ध करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel