23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Astro Tips For Love Marriage : लव मैरिज के लिए चुटकियों में मान जाएंगे घरवाले, रोज कीजिए ये 5 उपाय

Astro Tips For Love Marriage : प्रेम विवाह केवल दो दिलों का मिलन नहीं, बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है. आप इन धार्मिक और ज्योतिषीय उपायों को आस्था और नियमितता के साथ करें.

Astro Tips For Love Marriage : प्रेम विवाह आज के समय में आम हो चुका है, लेकिन कई बार परिवार की सहमति प्राप्त करना कठिन होता है. हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे सरल और प्रभावशाली उपाय बताए गए हैं जिन्हें यदि श्रद्धा और नियमितता से किया जाए तो प्रेम विवाह में आने वाली अड़चनें दूर हो सकती हैं और घरवाले भी सहर्ष मान जाते हैं. आइए जानते हैं ऐसे उपाय जो आपके प्रेम विवाह को सफल बना सकते हैं:-

– भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करें

शिव और पार्वती को आदर्श प्रेमी और जीवनसाथी माना जाता है. प्रेम विवाह की सफलता के लिए रोज़ सुबह भगवान शिव को जल अर्पित करें और “ओम पार्वती पतये नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. सोमवार का व्रत रखें और शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध और सफेद फूल चढ़ाएं. इससे प्रेम संबंधों में मजबूती आती है और परिवार का विरोध भी शांत होता है.

– कन्या पूजन करें

ज्योतिष और पुराणों के अनुसार, कन्याओं को देवी का स्वरूप माना गया है. महीने में एक बार या नवरात्रि के दिनों में 9 कन्याओं को भोजन कराएं और उन्हें लाल चूड़ी, बिंदी व मिठाई दें. इससे प्रेम विवाह में आ रही सामाजिक या पारिवारिक बाधाएं शांत होती हैं.

– गणेश जी को लगाएं दूर्वा और मोदक

गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा गया है. उन्हें रोज दूर्वा (हरा घास) अर्पित करें और “ओम गं गणपतये नमः” मंत्र का जाप करें. मंगलवार के दिन 21 मोदक का भोग लगाएं और प्रेम विवाह में आ रहे विघ्न दूर करने की प्रार्थना करें. गणेश जी की कृपा से घरवालों का मन परिवर्तन शीघ्र होता है.

– प्रेमी का नाम लेकर करें चंद्रमा की आराधना

चंद्रमा को मन का कारक माना जाता है. रोज रात को चंद्रमा को देख कर सफेद मिठाई अर्पित करें और प्रेमी/प्रेमिका का नाम लेकर यह प्रार्थना करें कि आपके रिश्ते में मिठास बनी रहे और परिवार से स्वीकृति प्राप्त हो. “ओम चन्द्राय नमः” का जाप मानसिक शांति देता है.

– तुलसी माता के पौधे के पास दीपक जलाएं

तुलसी माता को शुभता और समर्पण का प्रतीक माना जाता है. रोज शाम को तुलसी के पौधे के सामने देसी घी का दीपक जलाएं और “ओम वृन्दावन्यै विद्महे तुलसी पत्राय धीमहि तन्नो देवी प्रचोदयात्” मंत्र का जाप करें. इससे घर का वातावरण सकारात्मक होता है और माता-पिता का हृदय परिवर्तन होता है.

यह भी पढ़ें : Kitchen Astrology: इन रंगों से सजाएं रसोईघर, मिलेगा सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा

यह भी पढ़ें : Astro Tips: घर में इन चीजों को खाली रखना बन सकता है दुर्भाग्य का कारण

यह भी पढ़ें : Astro Tips For Money : इन मंत्रों के जाप करने से कभी नहीं होगी धन की कमी

प्रेम विवाह केवल दो दिलों का मिलन नहीं, बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है. यदि आप इन धार्मिक और ज्योतिषीय उपायों को आस्था और नियमितता के साथ करें, तो न केवल घरवाले जल्दी मान जाएंगे, बल्कि आपका वैवाहिक जीवन भी सुखमय और मंगलमय होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel