Astro Tips for New Home: घर सिर्फ ईंट-पत्थर से बना ढांचा नहीं होता, बल्कि ये एक ऐसी जगह होती है जहां हम अपने सपनों को जीते हैं, परिवार के साथ हंसी-खुशी के पल बिताते हैं और जीवन की शुरुआत करते हैं. इसलिए जब बात नए घर की आती है, तो सिर्फ डिज़ाइन और इंटीरियर पर ध्यान देना काफी नहीं होता. एस्ट्रोलॉजी भी उतना ही जरूरी होता है. एस्ट्रो एक प्राचीन भारतीय विज्ञान है, जो दिशाओं और ऊर्जा के संतुलन के आधार पर घर को सुख-शांति और समृद्धि से भर देता है.
अगर आप भी नया घर बना रहे हैं या उसमें शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं, तो ये 10 जरूरी एस्ट्रो टिप्स आपकी जिंदगी को पॉजिटिव एनर्जी से भर सकते हैं. जानिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Budh Gochar 2025: आने वाले 22 जून से बुध की चाल से चमकेंगी इन राशियों की किस्मत
मुख्य द्वार (Main Entrance) हो सकारात्मक ऊर्जा वाला
घर का मुख्य दरवाजा हमेशा पूर्व (East) या उत्तर (North) दिशा में होना शुभ माना जाता है.ये दिशाएं पॉजिटिव एनर्जी के प्रवाह की मानी जाती हैं.
पूजा घर की दिशा रखें सही
पूजा घर हमेशा पूर्व या उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) दिशा में बनाना चाहिए.इस दिशा में भगवान की पूजा करने से मन को शांति और ध्यान में एकाग्रता मिलती है.
किचन (रसोई) दक्षिण-पूर्व दिशा में हो
एस्ट्रो के अनुसार किचन यानी रसोई को अग्नि कोण (South-East) में बनाना चाहिए.गैस स्टोव इस तरह रखें कि खाना बनाते समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर हो.
बेडरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में बनाएं
शादीशुदा जोड़ों या घर के मुखिया का बेडरूम दक्षिण-पश्चिम (South-West) दिशा में होना शुभ होता है. इससे स्थिरता और रिश्तों में सामंजस्य बना रहता है.
बाथरूम और टॉयलेट की सही दिशा
बाथरूम या टॉयलेट को उत्तर-पश्चिम (North-West) या दक्षिण दिशा में बनाना उचित माना जाता है. टॉयलेट को पूजा घर के पास न रखें.
सीढ़ियों की दिशा दक्षिण या पश्चिम रखें
घर में बनी सीढ़ियों की दिशा दक्षिण या पश्चिम में होनी चाहिए और हमेशा घड़ी की दिशा में (clockwise) चढ़नी चाहिए.
वेंटिलेशन और रोशनी का रखें ध्यान
घर में ताजी हवा और प्राकृतिक रोशनी का प्रवेश होना बेहद जरूरी है. इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है और बीमारियां दूर रहती हैं.
शीशा (Mirror) उत्तर या पूर्व दिशा में लगाएं
शीशे को उत्तर या पूर्व दीवार पर लगाना शुभ होता है. कभी भी बेड के सामने शीशा न लगाएं, इससे नींद में बाधा और मानसिक अशांति हो सकती है.
पानी का स्रोत उत्तर-पूर्व में रखें
एस्ट्रो के अनुसार घर में पानी की टंकी, बोरिंग या फव्वारा उत्तर-पूर्व दिशा में हो तो शुभ फल मिलते हैं.
रंगों का रखें ध्यान
घर की दीवारों का रंग भी ऊर्जा को प्रभावित करता है. लिविंग रूम में हल्के रंग जैसे क्रीम, लाइट ग्रीन या स्काई ब्लू रखें. बेडरूम में पेस्टल कलर ज्यादा बेहतर होते हैं.
अगर आप चाहते हैं कि आपका नया घर खुशहाली, स्वास्थ्य और समृद्धि से भरा रहे, तो ऊपर दिए गए एस्ट्रो टिप्स को जरूर अपनाएं. ये छोटे-छोटे बदलाव आपके जीवन में बड़ा पॉजिटिव असर डाल सकते हैं.याद रखें, एस्ट्रो कोई अंधविश्वास नहीं, बल्कि संतुलन और ऊर्जा का विज्ञान है.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847