27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Astro Tips For Success : विफलता से हैं परेशान? इन उपायों से मिलेगी नई दिशा और ऊर्जा

Astro Tips For Success : ज्योतिषीय उपाय केवल तब फलदायी होते हैं जब उन्हें श्रद्धा, नियम और सच्चे मन से किया जाए. उपरोक्त उपायों को जीवन में अपनाकर व्यक्ति कार्यों की बाधाएं दूर कर सकता है.

Astro Tips For Success : हमारे शास्त्रों में कहा गया है – “ग्रहा न हि कर्मणां फलदाता, तु वेद विहित कर्म:”. अर्थात् ग्रह केवल माध्यम हैं, किंतु हमारे कर्म ही उनके परिणामों का कारण बनते हैं. जब जीवन में बार-बार रुकावटें आने लगें, कार्य सफल न हों, और मेहनत का फल ना मिले, तो यह संकेत होता है कि किसी ग्रह का अशुभ प्रभाव कार्य में विघ्न डाल रहा है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर हम इन बाधाओं को दूर कर सकते हैं और अपने जीवन में सफलता, उन्नति व समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं, यहां प्रस्तुत हैं काम में आने वाली अड़चनों को दूर करने वाले प्रमुख ज्योतिषीय उपाय, जिन्हें श्रद्धा और नियमपूर्वक करने से शीघ्र फल प्राप्त होता है:-

– शनि और राहु के दोष को शांत करें

यदि कार्यों में अचानक बाधा आती है, मेहनत व्यर्थ जाती है या निर्णय बार-बार गलत साबित होते हैं, तो यह शनि या राहु के अशुभ प्रभाव का संकेत हो सकता है. इसके लिए शनिवार को पीपल वृक्ष की पूजा करें, सरसों के तेल का दीपक जलाएं, और “ओम शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें.

– गणेश जी की विशेष आराधना करें

शास्त्रों में गणेश जी को “विघ्नहर्ता” कहा गया है. किसी भी कार्य की सफलता के लिए प्रथम पूज्य श्री गणेश का आह्वान अत्यंत आवश्यक होता है. प्रतिदिन प्रातः “ओम गं गणपतये नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें और दूर्वा अर्पित करें. इससे कार्यों में आने वाली सभी अड़चनें स्वतः दूर होती हैं.

– कुंडली में बुध और गुरु को करें मजबूत

बुद्धि, निर्णय क्षमता और वाणी पर नियंत्रण के लिए बुध और गुरु ग्रह का शुभ होना आवश्यक है. इसके लिए बुधवार को हरे वस्त्र पहनें, हरी मूंग का दान करें और गुरु के लिए गुरुवार को पीले वस्त्र, चने की दाल, और केले का दान करें. “ओम बृं बृहस्पतये नमः” का जप करें.

– मंगल दोष से बचाव के लिए हनुमान आराधना करें

मंगल ग्रह की अशांति से कार्यों में संघर्ष और विघ्न उत्पन्न होते हैं. इसके लिए मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें, सिंदूर अर्पित करें और “ओम हं हनुमते नमः” मंत्र का जाप करें. इससे साहस और सफलता में वृद्धि होती है.

– शुद्ध जल में गंगाजल मिलाकर पूरे घर में छिड़काव करें

नेगेटिव ऊर्जा भी कार्यों में बाधा बनती है. इसके लिए प्रतिदिन सुबह शुद्ध जल में थोड़ा गंगाजल मिलाकर घर के कोनों में छिड़काव करें और घर में “श्रीसूक्त” या “लक्ष्मी स्तोत्र” का पाठ करें. इससे वास्तु दोष दूर होता है और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

यह भी पढ़ें : Astro Tips For Married Life : वैवाहिक जीवन में खुशियों के रंग भर देंगे ये 5 ज्योतिषीय उपाय

यह भी पढ़ें : Astro Tips : सुबह की दिनचर्या में शामिल करें ये मंत्र, होते हैं बेहद लकी

यह भी पढ़ें : Astro Tips For Money: इन उपायों से ला सकते है फंसे हुए पैसे वापस

ज्योतिषीय उपाय केवल तब फलदायी होते हैं जब उन्हें श्रद्धा, नियम और सच्चे मन से किया जाए. उपरोक्त उपायों को जीवन में अपनाकर व्यक्ति न केवल कार्यों की बाधाएं दूर कर सकता है, बल्कि ईश्वर की कृपा से सफलता और समृद्धि का मार्ग भी प्रशस्त कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel