27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Astro Tips for Marriage: लाख प्रयासों के बावजूद भी नहीं बचा पाते घर आए शादी के रिश्ते को, कीजिए इन मंत्रों का जाप

Astro Tips for Marriage: दिए गए मंत्रों का नियमित जाप न केवल घर के वातावरण को शुभ बनाता है, बल्कि रिश्तों में प्रेम, विश्वास और समझदारी को भी मजबूत करता है.

Astro Tips : शादी का रिश्ता केवल दो व्यक्तियों का मेल नहीं, बल्कि दो परिवारों का संगम होता है. कई बार लाख कोशिशों के बावजूद भी नए आए शादी के रिश्ते घर में सही ढंग से स्थापित नहीं हो पाते और परिवार में तनाव व कलह का माहौल बन जाता है. ऐसे समय में शास्त्रों के अनुसार कुछ विशेष मंत्रों का जाप करने से नकारात्मक प्रभाव दूर होते हैं और रिश्तों में सौहार्द व प्रेम की वृद्धि होती है. आइए जानें ऐसे पांच महत्वपूर्ण मंत्र और उनके लाभ:-

– शिव पंचाक्षर मंत्र

“ओम नमः शिवाय” यह मंत्र भगवान शिव का अभिन्न मंत्र है, जो हर प्रकार के वाद-विवाद और कलह को शांत करने में सहायक है. शादी के रिश्ते में यदि तनाव और मनमुटाव हो, तो इस मंत्र का नियमित जाप घर की शांति और प्रेम को बढ़ाता है. शिव जी की कृपा से परिवार में सुख-समृद्धि आती है.

– हनुमान चालीसा का नियमित पाठ

हनुमान जी संकटमोचक हैं. उनके प्रति श्रद्धा और हनुमान चालीसा का जाप रिश्तों में आने वाली बाधाओं को दूर करता है. खासकर घर में आने वाले नए सदस्य के प्रति नकारात्मक विचारों को हटाने और सद्भाव बनाये रखने के लिए यह अत्यंत प्रभावी है.

– गणेश मंत्र – “ओम गं गणपतये नमः”

गणपति जी विघ्नहर्ता हैं. किसी भी नए रिश्ते के आगमन पर उनका स्मरण और मंत्र जाप करना अनिवार्य माना जाता है. यह मंत्र घर में आने वाले सदस्यों के बीच बाधाओं को दूर कर समझदारी और मेलजोल बढ़ाता है.

– मां लक्ष्मी के मंत्र का जाप

“ओम श्रीं महालक्ष्म्यै नमः” यह मंत्र आर्थिक समृद्धि और घर में सुख-शांति लाने वाला है. शादी के नए रिश्ते में आर्थिक तंगी या परिवारिक असंतुलन हो तो मां लक्ष्मी के इस मंत्र से स्थिति सुधरती है और घर का वातावरण खुशहाल बनता है.

– श्री सूक्त मंत्र का पाठ

श्री सूक्त मंत्र मां लक्ष्मी का स्तोत्र है, जो समृद्धि, सौभाग्य और परिवारिक प्रेम का द्वार खोलता है. इसके नियमित जाप से परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम बढ़ता है और शादी के नए रिश्ते में स्थिरता आती है.

यह भी पढ़ें : Astro Tips : रात को तकिये के नीचे नमक रखने से दूर होगी दरिद्रता, मिलेगा सुख-शांति का वरदान

यह भी पढ़ें :  Astro Tips For Money : तिजोरी को भरने के 5 जबरदस्त उपाय, आप भी कीजिए फॉलो

यह भी पढ़ें : Astro Tips For Married Women: सुहागिन महिलाओं को धोने चाहिए इन वारों पर बाल, रहिए सदा खुशहाल और सौभाग्यशाली

शादी के रिश्ते की सफलता केवल प्रयास से नहीं, बल्कि ईश्वर की कृपा और सकारात्मक ऊर्जा से भी जुड़ी होती है. उपर्युक्त मंत्रों का नियमित जाप न केवल घर के वातावरण को शुभ बनाता है, बल्कि रिश्तों में प्रेम, विश्वास और समझदारी को भी मजबूत करता है. इसलिए, यदि घर में आए शादी के रिश्ते को बचाना हो तो इन मंत्रों का जाप श्रद्धा और भक्ति के साथ अवश्य करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel