Astro Tips : हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार को यदि कुछ विशेष उपाय श्रद्धा और विधि से किए जाएं, तो ये ग्रह दोषों को शांत करने में सहायक हो सकते हैं. विशेष रूप से चंद्र, शनि, राहु-केतु और मंगल दोष से परेशान जातकों के लिए सोमवार के उपाय अत्यंत प्रभावशाली माने गए हैं, यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे ज्योतिषीय उपाय, जिन्हें हर सोमवार करने से जीवन की बाधाए धीरे-धीरे समाप्त होती हैं और धन, स्वास्थ्य और रिश्तों में सुधार आता है:-
– “ओम नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जाप करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार को सुबह स्नान करके शांत मन से शिवलिंग के सामने बैठें और रुद्राक्ष माला से “ओम नमः शिवाय” का 108 बार जाप करें. यह उपाय विशेष रूप से चंद्र दोष को शांत करता है, जिससे मानसिक तनाव और अस्थिरता में राहत मिलती है.
– शिवलिंग पर केसर और कच्चा दूध चढ़ाएं
यदि आपकी कुंडली में मंगल या शनि का प्रभाव अधिक है, तो सोमवार को शिवलिंग पर केसर मिश्रित दूध अर्पित करें. इससे क्रोध, वैवाहिक जीवन की समस्या, और कोर्ट-कचहरी जैसे मामलों में राहत मिलती है.
– गरीबों को सफेद वस्त्र या चावल दान करें
ज्योतिष अनुसार, सोमवार को सफेद रंग का दान करना चंद्र ग्रह की शांति में सहायक होता है. इससे घर में शांति बनी रहती है और पारिवारिक कलह दूर होती है. चावल, चीनी, दूध या सफेद वस्त्र का दान विशेष रूप से शुभ माना जाता है.
– शिव पार्वती का मिलन मंत्र पढ़ें – “ओम गौरीशंकराय नमः”
यदि विवाह में विलंब हो रहा है या वैवाहिक जीवन में अशांति है, तो हर सोमवार “ओम गौरीशंकराय नमः” मंत्र का जाप करें। यह उपाय विवाह बाधा को दूर करने वाला और रिश्तों में मधुरता लाने वाला माना गया है.
– बेलपत्र पर “राम” लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं
ज्योतिषीय दृष्टि से यह एक अत्यंत शक्तिशाली उपाय है. “राम” नाम लिखे हुए 3 बेलपत्र लेकर सोमवार को शिवलिंग पर अर्पित करें. यह उपाय राहु-केतु दोष को शांत करता है और जीवन में अचानक आ रही रुकावटों को दूर करता है.
यह भी पढ़ें : Astro Tips : व्यापार में सफलता पाने के लिए अपनाएं ये ज्योतिषीय उपाय
यह भी पढ़ें : Astro Tips : रात को सोने से पहले करें ये छोटा सा उपाय – हर काम में मिलेगी सफलता
यह भी पढ़ें : Astro Tips : इन दिशाओं को मजबूत करके वापिस पा सकते है घर की सुख-शांति को
सोमवार का दिन भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त करने का उत्तम अवसर होता है. यदि इन ज्योतिषीय उपायों को श्रद्धा और नियमितता से किया जाए, तो कुंडली के दोष धीरे-धीरे शांत होने लगते हैं और जीवन में स्थिरता, सुख-शांति और प्रगति का मार्ग खुलता है.