23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा आज अभिजित मुहूर्त में, अयोध्या में तैयारियां पूरी

Ayodhya Ram Darbar Pran Pratishtha: रामनगरी अयोध्या फिर से एक ऐतिहासिक पल का गवाह बनने जा रही है. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर स्थापित श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 3 जून से 5 जून तक किया जा रहा है. इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 जून को श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. इस विशेष कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Ayodhya Ram Darbar Pran Pratishtha: श्री राम जन्मभूमि परिसर के भूतल पर बालक रूप में विराजमान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अब प्रथम तल पर राजा राम के रूप में उनके भव्य दरबार की प्रतिष्ठा की जा रही है. इस महत्वपूर्ण प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का मुख्य आयोजन 5 जून 2025 को गंगा दशहरा के दिन होगा.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान राम के विग्रह का नेत्र मिलन करेंगे और आरती उतारेंगे. साथ ही वे अपने 53वें जन्मदिन पर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि ने कहा है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से देश में खुशहाली आई है और राजा राम की प्रतिष्ठा से सुख-शांति एवं समृद्धि की नई उम्मीदें जुड़ी हैं. पांच जून को अभिजित मुहूर्त पूर्वाह्न 11 बजे से प्राण-प्रतिष्ठा समारोह शुरू होगा, जिसमें पूजा-अर्चना, हवन और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवविकारों की स्थापना की जाएगी.

देवी-देवताओं का भव्य दरबार भी सजेगा

राम दरबार के साथ ही भगवान शिव, सूर्य नारायण देव, गमयती माता भगवती, मां अन्नपूर्णा और हनुमान जी के विग्रहों की भी प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसके अलावा शेगावतार मंदिर की भी प्रतिष्ठा होगी. राम दरबार में भगवान राम के साथ माता जानकी, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी की मूर्तियां भी स्थापित की जाएंगी.

ऐतिहासिक और भव्य आयोजन

अयोध्या के संतों और महंतों का कहना है कि यह आयोजन इतिहास में अमिट छाप छोड़ेगा. सस्यू त्रयोदशी जन्मोत्सव के अवसर पर नदी तट पर विशेष आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. प्रशासन ने इस भव्य आयोजन के लिए सुरक्षा और व्यवस्थाओं के कड़े इंतजाम किए हैं. देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel