24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhaum Pradosh Vrat 2025: भौम प्रदोष व्रत रखने से जल्द चुकता होगा ऋण, यहां से जानें

Bhaum Pradosh Vrat 2025: भौम प्रदोष व्रत 15 मार्च 2025 को मनाया जाएगा, जो मंगलवार को पड़ रहा है.यह व्रत कर्ज और दरिद्रता से मुक्ति दिलाने के लिए महत्वपूर्ण है. इस दिन मंगल देव के 21 नामों का जप और यह दिन भगवान शिव तथा श्री हनुमान जी को समर्पित होता हैं.

Bhaum Pradosh Vrat 2025: पंचांग के अनुसार इस साल आने वाली 25 फरवरी 2025 को भौम प्रदौष का व्रत रखा जाएगा.ऐसा कहते है कि भौम मंगल ग्रह का ही दूसरा नाम होता है जिसके चलते मंगलवार के दिन ही भौम प्रदोष तिथि का योग बन रहा है जिससे यह व्रत रखने की मान्यता है. वहीं इस व्रत को रखने की खास तौर पर यह मान्यता है कि इस व्रत विधि को रखने से अपने ऊपर से कर्ज और धन तंगी जैसी दरिद्रता से छुटकारा मिलता हैं.साथ ही कर्ज या ऋण ,धन जिस व्यक्ति ने किसी से उधार लिया है लेकिन चुकाने में असमर्थ हैं. तो वह जातक जो उधार से घिरे होते हैं व कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इस दिन मंगल ग्रह को प्रसन्न करने की पूर्ण प्रयास करें.

इन सात उपायों को भौम व्रत में करने से कर्ज मुक्ति होंगें

ज्योतिषी के अनुसार ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने वाले जातकों को मंगल देव के 21 या 108 नामों का जप करना शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस दिन उधार से छुटकारा पाने के लिए यह अधिक महत्वपूर्ण माना गया है.

यह भी पढ़ें: हथेली पर मछली का निशान तो मिलेंगे ये चमत्कारी फल

धर्म शास्त्र से जुड़े ट्रेडिंग खबरें को यहां पढ़ें

मंगलग्रह के इन 21 नामों का जप करें

मंगल,भूमिपुत्र, ऋणहर्ता ,धनप्रदा, स्थिरासन, महाकाय , सर्वकामार्थ साधकलोहित ,लोहिताक्ष,सामगानंकृपाकर, धरात्मज, कुंजा,भूमिजा,भूमिनंदन,अंगारक,भौम ,योम, सर्वरोगहारक,वृष्टिकर्ता,पापहर्ता,सर्वकामफलदाता.

कहते है कि इस दिन भगवान शिव और भगवान हनुमान के रूपों की पूजा-आराधना करना शुभ माना जाता है.

इस दिन भगवान शंकर पर पंचमतृ का जलाभिषेक अवश्य करें साथ ही शिव परिवार की भी पूजने की मान्यता होती है.

ज्योतिषी के अनुसार कहा जाता है कि यदि भौम प्रदोष व्रत मंगलवार के दिन पड़ता हैं तो इसका अत्यधिक महत्व बढ़ जाता है और साथ ही ऐसे में हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ करने से अभय वरदान की प्राप्ति होती हैं.

पौराणिक कथाओं के अनुसार तो, पुराणों में इस तिथि का विशेष उल्लेख हुआ है,वहीं इसलिए इस दिन भौम प्रदोष की कथा को सुनने का लाभ मिलता है.

भौम प्रदोष के दिन भोग में बूंदी के लड्डू या फिर मीठे भोग बनाने की मान्यता होती है.

यह भी पढ़ें: आज बुधवार को गणेश जी को अर्पित करें ये चीजें, होगा फायदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel