23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्य की मीन संक्रांति से होंगे बड़े बदलाव, मेष से मीन राशि वाले होंगे प्रभावित, जलवायु पर भी पड़ेगा असर

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य की संक्रांति एक महत्वपूर्ण गोचर है. इस गोचर का आम जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है. इस गोचर के बाद भारतीय जलवायु में सूर्य के परिवर्तन का कई राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

सूर्य का मीन राशि यानि बृहस्पति की राशि मीन में गोचर होगा. जिसके स्वामी स्वयं ग्रहों के राजा देवगुरु हैं. सूर्य और बृहस्पति के बीच संबंध बहुत अच्छे हैं. दोनों ग्रह का जन्मकुंडली में शुभ होना जातक के लिए सुख का संकेत देता है. मीन राशि जल तत्व है, सूर्य उग्र स्वभाव का है, जो जातक के लिए शुभ रहेगा. सूर्य ग्रहों का शासक है और बृहस्पति ग्रहों का राजा है. सूर्य का कई राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

सूर्य हाइड्रोजन का एक पिंड है. इसका तापमान अधिक रहता है. इस गोचर से भारत की जलवायु में वृद्धि होगी. लेकिन आलू जैसे फलों और सूखी सब्जियों की कीमतों में गिरावट देखी जा सकती है. तिलहनों की कीमतों में बढ़ोतरी होगी लेकिन फिर अचानक कीमतें गिर जाएंगी, दक्षिणी इलाकों में बारिश और तूफान आ सकता है, बाजार में कीमतों में मंदी आएगी

सूर्य को आम बोलचाल की भाषा में गतिशील भी कहा जाता है. यदि कुंडली में सूर्य उच्च का हो तो व्यक्ति उच्च पदाधिकारी बनता है. शासन का विचार सूर्य से होता है. सूर्य ही मान-सम्मान, स्वास्थ्य, धन और अधिकार देता है. सूर्य तेजस्वी, दीन-दु:खी. लेकिन यह दयालुता और जीवन को महान बनाता है. यह कुंडली में पांचवी राशि का स्वामी है. सूर्य मेष राशि में उच्च का और तुला राशि में नीच का होता है. दशम भाव में होने से बहुत लाभ मिलता है.

सूर्य कब कर रहे गोचर

14 मार्च 2024 दिन गुरुवार समय 02:37 दोपहर कुम्भ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेगे.

सूर्य के गोचर का राशियों पर प्रभाव

  • मेष : संभल कर रहे नेत्र रोग परेशान करेगा, मानसिक विकार होगा, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे.
  • वृषभ : समय का उपयोग करे ,आय ठीक रहेगी संतान का सुख मिलेगा छात्रों के लिए उत्तम समय है.
  • मिथुन : भूमि भवन का व्यवसाय करने वालों को लाभ मिलेगा. उन्हें राजा के समान सुख मिलेगा. जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सफलता मिलेगी.
  • कर्क : लंबी यात्रा से प्रसिद्धि मिलेगी, काम बनेंगे और लोग आपकी प्रशंसा करेंगे. भाई को सुख मिलेगा और शत्रु का नाश होगा.
  • सिह : स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा, क्रोध पर नियंत्रण रखें. आपको आर्थिक लाभ मिलेगा. परिजनों से विवाद होंगे, मनोबल ऊंचा रहेगा.
  • कन्या : दाम्पत्य जीवन खुशमय नहीं रहेगा.बेवजह का तनाव रहेगा, आपके अन्दर अहंकार भर जायेगा.जो लोग नौकरी की तैयारी कर रहे है उनको लाभ मिलेगा.जिन लोग को ब्लडप्रेशर है अपना ध्यान दे .
  • तुला: स्वास्थ्य ठीक रहेगा,शत्रु पराजित होंगे,नेत्र रोग होगा , कोर्ट कचहरी के कार्य में राहत मिलेगा.खर्च पर नियंत्रण रखे.
  • वृश्चिक: नौकरी करने वाले लोगों को अच्छा आर्थिक लाभ होगा, वेतन में वृद्धि होगी, विद्यार्थियों की बुद्धि और स्मरण शक्ति अच्छी रहेगी. जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सफलता मिलेगी.
  • धनु : आपकी प्रसिद्धि बरकरार रहेगी. आपको गुप्त विद्याओं का ज्ञान होगा और सभी रुके हुए काम पूरे होंगे. पारिवारिक सुख में कमी आएगी. नौकरी और बिजनेसमैन के लिए बेहतर समय है.
  • मकर : आपको छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आएगा. आप निडर, साहसी और दूसरों की मदद करने वाले होंगे. आप किसी धार्मिक यात्रा पर जायेंगे.
  • कुंभ : इस राशि वालों को धन की कमी रहेगी, वाणी पर नियंत्रण रखें, परिवार का सुख मिलेगा, पैतृक संपत्ति के सुख में कमी रहेगी.
  • मीन : जीवनसाथी के साथ तनाव रहेगा, सरकारी नौकरी और प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, पदोन्नति के योग हैं. कोर्ट संबंधी काम पूरे होंगे.

उपाय

जिन लोगों का सूर्य खराब है उन्हें प्रतिदिन तांबे के लोटे में जल में लाल फूल डालकर भगवान भास्कर को जल अर्पित करना चाहिए. इसके साथ ही ॐ अहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेम भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर मंत्र का जाप करें. प्रतिदिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ अवश्य करें.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel