Budhwar Ke Upay: हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र में सप्ताह के प्रत्येक दिन का अपना एक विशेष महत्व होता है. बुधवार का दिन खास रूप से बुध ग्रह को समर्पित होता है, जो वाणी, बुद्धि, व्यापार, तर्क और संचार का कारक ग्रह है. इस दिन कुछ कार्य ऐसे माने गए हैं, जिन्हें करने से बुध ग्रह रुष्ट हो सकता है और जीवन में आर्थिक, मानसिक और पारिवारिक कष्ट उत्पन्न हो सकते हैं. यदि आप बुधवार को इन बातों का ध्यान रखते हैं, तो अनेक समस्याओं से बच सकते हैं. आइए जानते हैं बुधवार को भूलकर भी किन कामों से बचना चाहिए:-
– बहस या कटु वाणी का प्रयोग न करें
बुध ग्रह वाणी और संवाद का प्रतीक है. बुधवार को वाणी में कटुता, झूठ बोलना या अनावश्यक बहस करने से बुध दोष उत्पन्न होता है. इससे पारिवारिक कलह, मानसिक अशांति और सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है. इस दिन मधुर और संयमित भाषा का प्रयोग करें.
– धन का लेन-देन न करें
बुधवार को धन उधार देना या किसी से उधार लेना अशुभ माना जाता है. इससे धन की वापसी में बाधा आती है और आर्थिक हानि हो सकती है. इस दिन वित्तीय लेन-देन को टालना बुद्धिमानी होती है, खासकर कोई नया निवेश शुरू करना उचित नहीं होता.
– किन्नरों या निर्धनों का अपमान न करें
किन्नर और निर्धन वर्ग बुध ग्रह से संबंधित होते हैं. बुधवार को इनके साथ दुर्व्यवहार या अपमान करने से बुध ग्रह कुपित हो सकता है. इसके विपरीत, यदि आप इस दिन किन्नरों को दान देते हैं या किसी जरूरतमंद की मदद करते हैं, तो बुध ग्रह अत्यंत प्रसन्न होते हैं.
– हरे रंग का अनादर या अपवित्र वस्त्र न पहनें
बुधवार का रंग हरा होता है, जो सकारात्मक ऊर्जा और बुध ग्रह की कृपा का प्रतीक है. इस दिन गंदे या फटे पुराने हरे कपड़े पहनने से नकारात्मकता बढ़ सकती है. शुद्ध और स्वच्छ हरे वस्त्र पहनना लाभकारी होता है.
– बाल कटवाना या नाखून काटना टालें
मान्यता है कि बुधवार को बाल कटवाने या नाखून काटने से बुध ग्रह की एनर्जी प्रभावित होती है और जीवन में अस्थिरता या तनाव आ सकता है. यदि संभव हो तो इन कार्यों को गुरुवार या शनिवार तक स्थगित करना चाहिए.
यह भी पढ़ें : Spiritual Uses of Sindoor : सिंदूर से दूर करें पारिवारिक कलह
यह भी पढ़ें :Shash Raj Yog: कुंडली में शश राजयोग का राज, शनि की कृपा से भरता है खजाना
यह भी पढ़ें : Buddha Purnima 2025: बुद्ध पूर्णिमा पर करें ये 5 खास उपाय, खुल जाएंगे किस्मत के दरवाजे
बुधवार को इन पांच बातों का विशेष ध्यान रखकर आप बुध दोष से बच सकते हैं और अपने जीवन में पॉजिटिव एनर्जी, समृद्धि और शांति को बनाए रख सकते हैं. धर्म और ज्योतिष का पालन करने से ग्रहों की कृपा सहज रूप से प्राप्त होती है.