Chandra Grahan on Holi 2025: इस वर्ष होली के अवसर पर चंद्रग्रहण का योग बन रहा है.होली फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है और इस वर्ष फाल्गुन पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण होगा.ग्रहण की घटना फाल्गुन पूर्णिमा की रात को घटित होगी, जबकि अगले दिन रंगों से भरी होली का उत्सव मनाया जाएगा.इस संदर्भ में लोगों के मन में यह प्रश्न उठ रहा है कि क्या इस बार ग्रहण के दौरान होली खेली जाएगी.आइए, हम आपको बताते हैं कि इस बार होली की तिथि कब से कब तक है और ग्रहण का समय क्या होगा.
जानें कब से कब तक रहेगा चंद्रग्रहण
चंद्र ग्रहण 14 मार्च को सुबह 9:29 बजे से दोपहर 3:29 बजे तक रहेगा.
इस दिन है साल का पहला चंद्रग्रहण, इन राशि वालों को रहना होगा सावधान
क्या होली में खेल सकेंगे रंग
यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा, इसलिए होली पर रंग खेलने पर कोई मनाही नहीं है
होली कब मनाई जाएगी
होली 14 मार्च की सुबह मनाई जाएगी.इस दिन होली की पूर्णिमा तिथि पर स्नान, दान और अन्य धार्मिक कार्य किए जाएंगे.पूर्णिमा का व्रत 13 मार्च को रखा जाएगा.जो लोग व्रत रखते हैं, वे 13 मार्च को चंद्रमा को अर्घ्य देंगे.अगले दिन स्नान और दान का कार्य करेंगे.पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण भगवान की पूजा और कथा अवश्य करें.फाल्गुन पूर्णिमा के स्नान के बाद दान-पुण्य करना न भूलें और पितरों का तर्पण भी करें.
चंद्र ग्रहण का अनुभव कैसे होता है?
चंद्र ग्रहण तब उत्पन्न होता है जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के मध्य स्थित हो जाती है, जिसके परिणामस्वरूप सूर्य की किरणें चंद्रमा तक नहीं पहुँच पातीं और वह आंशिक या पूर्ण रूप से अंधकार में डूब जाता है.
चंद्र ग्रहण किन देशों में दिखाई देगा
नासा की वेबसाइट के अनुसार, 2025 का पहला चंद्र ग्रहण अमेरिका, पश्चिमी यूरोप और पश्चिमी अफ्रीका में देखा जा सकेगा.